12460 शिक्षक भर्ती मामले में 18 जिलों के बीएसए नहीं दे पा रहे गड़बड़ी की रिपोर्ट, सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर प्रदेश के कई जिलों में सामने आ चुकी हैं गड़बड़ियां

इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की 12460 सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर प्रदेश के कई जिलों में गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं। कई बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने आवेदन पत्र में बदलाव करने पर चिन्हित अभ्यर्थियों के विरुद्ध एफआइआर तक दर्ज कराई गई है।
इसके बाद भी उन जिलों के बीएसए परिषद मुख्यालय को रिपोर्ट देने में आनाकानी कर रहे हैं। इस पर परिषद सचिव रूबी सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। सचिव रूबी सिंह ने अब एटा, मथुरा, पीलीभीत, फतेहपुर, कौशांबी, मिर्जापुर, सोनभद्र, सीतापुर, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, जालौन, रामपुर, फैजाबाद, सुलतानपुर, अमेठी, अंबेडकर नगर, गोंडा व कानपुर देहात के बीएसए को पत्र भेजकर जवाब मांगा है।