शिक्षकों-शिक्षामित्रों का अपमान तो न करें मुख्यमंत्री: अखिलेश यादव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिक्षा मित्रों के सिर मुड़ाने को उनके पिछले कर्मो का फल बताने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर सीएम ने सभी का सम्मान गिराया है। पार्टी के यूथ ब्रिगेड की बैठक को संबोधित करते हुए बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवानों में योग्यता नहीं होने की बात करना निंदनीय है। इसी तरह सिर मुड़ाने वाले शिक्षामित्रों को शिक्षक न बताना गलत है। मुख्यमंत्री जी का व्यवहार शिक्षकों के प्रति अपमानजनक है। शिक्षकों का काम धरना-प्रदर्शन तथा सिर मुड़वाना नहीं है और न ही उनके पिछले जन्म का फल है। यह भाजपा सरकार द्वारा शिक्षकों का अपमान है।

UPTET news