Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

41556 शिक्षक भर्ती: आगरा में 115 शिक्षकों का ब्योरा संदिग्ध, नियुक्ति पत्र रोके

 आगरा: शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग के दौरान बुधवार को 115 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का ब्योरा संदिग्ध पाया गया है। इनमें ऑनलाइन नंबर व प्रमाणपत्रों के नंबरों में गड़बड़ी थी। दोबारा
जांच में भी इसकी पुष्टि होने पर नियुक्ति पत्र रोक दिए गए हैं। इसको लेकर बीएसए कार्यालय में अभ्यर्थियों ने हंगामा भी किया है। चार दिन तक चली शिक्षक भर्ती में 715 शिक्षकों की काउंसिलिंग के बाद बुधवार को बीएसए ने नियुक्ति पत्र जारी करने से पहले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की दोबारा जांच कराई। इसमें 115 शिक्षकों की जांच में शासन से आई सूची और उनके प्रमाण पत्रों की जानकारी में काफी अंतर मिला। बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि संदेह के आधार पर बुधवार को दोबारा प्रमाण पत्रों की जांच कराई, तो करीब 71 अभ्यर्थियों ने मैरिट में आने के लिए ऑनलाइन गलत जानकारी फीड की थी, जबकि प्रमाण पत्रों में उनके अंक कम थे। कुछ अभ्यर्थियों के बाहरी राज्यों के प्रमाण पत्र भी संदेह के घेरे में हैं। 1बीटीसी से पहले टीईटी: काउंसिलिंग में शामिल 40 अभ्यर्थियों ने बीटीसी से पहले टीईटी किया था, जो नियम विरुद्ध है। कुल 115 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र और जानकारी संदिग्ध होने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts