गुरुवार को बीएसए ने एसपी से मुलाकात कर थानों में तहरीर देने के बाद भी मुकदमा नहीं दर्ज होने की व्यथा सुनाई। उन्होंने बताया कि शासन रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना मांग रहा है, मगर थानों में मुकदमे नहीं दर्ज हो रहे हैं।
इधर फर्जीवाड़े में शामिल लोगों ने नेताओं के आवास पर डेरा डाल दिया है। उनका यह प्रयास है कि किसी भी दशा में मुकदमा न दर्ज होने पाए। फिलहाल अब गेंद एसपी के पाले में चली गई है। अगर एसपी का निर्देश जारी हुआ तो फर्जीवाड़े में शामिल 41 लोगों पर जल्द ही मुकदमा दर्ज होगा। फर्जीवाड़े में शामिल 41 लोगों में अधिकांश जिले के ही रहने वाले हैं। इसलिए बेसिक शिक्षा कार्यालय में अंदर से बाहर तक होने वाली गतिविधियों से वह पूरी तरह परिचित हैं। फिलहाल अब यह देखना है कि पुलिस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में कितनी दिलचस्पी दिखाती है। बीएसए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एसपी से बात हो चुकी है, जल्द ही मुकदमा दर्ज हो जाएगा।
0 تعليقات