लखनऊ: सोशल मीडिया पर वायरल बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र
प्रभार) अनुपमा जायसवाल के पत्र को मुद्दा बना विपक्ष ने सरकार पर निशाना
साधा। आरोप लगाया कि योगी सरकार के मंत्री संवैधानिक व्यवस्था को तोड़कर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों को अपनी रिपोर्ट दे रहे है।
उन्होंने आरएसएस के इशारे पर सरकार चलाने के आरोप भी लगाए।समाजवादी पार्टी
के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार का
रिपोर्ट आरएसएस के हाथ में होने की बात किसी से छिपी नहीं है। जैसे जैसे
चुनाव निकट आता जाएगा वैसे ही सरकार के कामकाज में संघ का दखल बढ़ता जाएगा।
चौधरी ने कहा कि पर्दे के पीछे से सरकार को चलाने की सच्चाई संघ को
स्वीकार लेनी चाहिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर का कहना है कि
मंत्री का पत्र कोई चौंकाने वाली बात नहीं है।
0 تعليقات