कौशांबी : हाल ही में भर्ती हुए शिक्षकों में से कइयों के
दस्तावेज सत्यापन के लिए अब तक नहीं भेजे गए हैं। विभाग के पास इसके लिए
कोई बजट नहीं होने से शिक्षकों को सत्यापन शुल्क देना होगा।
इसको लेकर
विभागीय कार्यालय में नोटिस भी चस्पा हो गया है। 68500 शिक्षकों भर्ती में
जिले को 381 शिक्षक मिले थे। इन शिक्षकों में करीब 200 ऐसे शिक्षक हैं।
जिन्होंने उन विद्यालयों से स्नातक किया है जहां निश्शुल्क सत्यापन नहीं
करते हैं। विश्वविद्यालयों ने सत्यापन के लिए शुल्क निर्धारित कर रखा है।
बेसिक शिक्षा विभाग के पास सत्यापन कराने के लिए कोई बजट नहीं है। ऐसे में
विभाग संबंधित शिक्षक से ही इसका शुल्क वसूल करेगा। विभाग की ओर से इसको
लेकर कार्यालय में नोटिस भी लगा दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
अर¨वद कुमार ने बताया कि जब तक शिक्षक सत्यापन के लिए शुल्क जमा नहीं करते
हैं। उनके दस्तावेज संबंधित विश्वविद्यालय को नहीं भेजे जाएंगे। बिना
सत्यापन के उनका वेतन भी जारी नहीं होगा।
0 تعليقات