Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मुकदमा दर्ज कराने में कांप रहे हाथ !

बलरामपुर :जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी अंकपत्र के सहारे नौकरी हथियाने वाले शिक्षकों की भरमार है। अब तक सत्यापन में फर्जी मिले 135 शिक्षकों को बर्खास्त तो कर दिया, लेकिन इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने में जिम्मेदार अफसरों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।
यही नहीं, कई सालों तक फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी करने वाले शिक्षकों से रिकवरी कराने में भी अफसरों को पसीने छूट रहे हैं। एसटीएफ टीम ने कूटरचित अंकपत्रों के सहारे नौकरी पाने वाले शिक्षकों के अभिलेख खंगालने शुरू कर दिए हैं। 2016-17 से अब तक तीन बार हुई शिक्षक भर्ती के दौरान फर्जी मिले 90 शिक्षकों में से मात्र 21 पर मुकदमा दर्ज होने की बात कही जा रही है। जिससे विभागीय अफसरों की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब एसटीएफ की कार्रवाई से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं। बर्खास्त किए गए शिक्षक :-वर्ष 2016-17 में 16448 शिक्षक भर्ती के दौरान जिले में 68 शिक्षकों के अंकपत्र सत्यापन में फर्जी मिलने पर उन्हें बर्खास्त किया गया था। इसी सत्र में 15 हजार शिक्षक भर्ती में एक शिक्षक का दस्तावेज फर्जी मिला था। फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकारी हथियाने वाले इन शिक्षकों को बर्खास्त तो कर दिया गया, लेकिन इन पर मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया। इन पर मुकदमा दर्ज कराने का दावा :-वर्ष 2015-16 में 72,825 शिक्षक भर्ती के दौरान जिले में 21 शिक्षकों के अभिलेख सत्यापन के दौरान कूटरचित मिले थे। विभागीय अफसरों की मानें तो इस भर्ती प्रक्रिया में फर्जी मिले शिक्षकों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

सवा करोड़ की होनी है रिकवरी :
-फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी हथियाने वाले सात शिक्षकों से वेतन के रूप में लिए गए 1,26,57,670 रुपये की रिकवरी होनी है। इनमें श्रीदत्तगंज के प्रावि बरगदही गुलरिहा के प्रधानाध्यापक रहे ललित कुमार पांडेय से 25,87,188 रुपये, रेहराबाजार के प्रावि परसिया के शिक्षक नीरज कुमार से 4,64,272, गैंसड़ी के प्रावि सूरत¨सहडीह के संपूर्णानंद प्रसाद से 1,19,029 व प्रावि मौलाडीह के हरेंद्र ¨सह से 5,80,582 रुपये की रिकवरी होनी है। 20 साल तक नौकरी करने वाले प्रावि भदवार के प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार वर्मा से 56,39,429 रुपये, पचपेड़वा के प्रावि भुकुरवा प्रथम के प्रधानाचार्य संजय यादव से 26,86,588 व रूबी यादव से 5,80,582 रुपये की वसूली होनी है।

जिम्मेदार के बोल :-प्रभारी बीएसए हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव का कहना है कि एसटीएफ टीम फर्जी शिक्षकों से संबंधित अभिलेखों की जांच कर रही है। सत्यापन में फर्जी मिले सभी 135 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए सभी बीईओ को निर्देश दिया जाएगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts