Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सिपाही भर्ती की परीक्षा दोबारा हुई, पर इतने सारे अभ्यर्थी आए ही नहीं

मेरठ । उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस सिपाही व आरक्षी पीएसी भर्ती की पुन: लिखित परीक्षा हुई।
दो दिवसीय परीक्षा के पहले दिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पुलिस को डर था कि शिक्षकों की हड़ताल के कारण कहीं परीक्षा में कोई अड़चन न आ जाए, लेकिन सब कुछ सामान्य रहा।
नोडल अधिकारी संजीव कुमार बाजपेयी ने बताया कि 18 व 19 जून-2018 को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर द्वितीय पाली की ऑफलाइन लिखित परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। परीक्षा के दौरान सरकारी शिक्षकों के हड़ताल पर जाने की खबर थी, जिसके चलते कई दिन पहले पूर्व के सेंटर हटा दिए गए और गुरुवार को नए 14 निजी संस्थानों में परीक्षा कराई गई। पहले दिन कुल 9936 परीक्षार्थियों को बुलाया गया था। इनमें से 7986 आवेदकों ने परीक्षा दी, जबकि 1950 अनुपस्थित रहे। दूसरी ओर कई परीक्षा केंद्रों का एडीजी प्रशांत कुमार, एसएसपी अखिलेश कुमार आदि अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

आज फिर 10 हजार परीक्षार्थी आमंत्रित
नोडल अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार को भी करीब 10 हजार परीक्षार्थी बुलाए गए हैं। सुबह व दोपहर की पाली में परीक्षा कराई जाएगी। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थी को केंद्र के अंदर प्रवेश दें। इस दौरान तमाम परीक्षार्थियों के मोबाइल व बैग केंद्र के मुख्य द्वार पर ही रखवा लिए गए।
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

तमाम परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के मजबूत बंदोबस्त किए गए थे। प्रत्येक केंद्र पर दो दारोगा के अलावा कम से कम 10 महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहे। बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर रही भीड़
पहले दिन की परीक्षा में सम्मलित होने आए अभ्यर्थी बुधवार रात और शुक्रवार को होने वाली परीक्षा के लिए गुरुवार रात अभ्यर्थी शहर में आ चुके थे। निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले परीक्षार्थियों का जमावड़ा लग गया था। बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर भी भीड़भाड़ रही। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों ने पार्को समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बैठकर समय बिताया।
इसलिए रद हुई थी परीक्षा

भर्ती बोर्ड की जांच में पता चला था कि प्रयागराज (इलाहाबाद) जिले के परीक्षा केंद्र गुरु माधव प्रसाद शुक्ला इंटर कालेज में 18 जून को पहली पाली में दूसरी पाली की पेटी खोलकर और द्वितीय पाली में प्रथम पाली की पेटी खोलकर प्रश्नपत्र बाट दिए गए थे। इसी तरह 19 जून को एटा के श्रीपीपीएस कालेज में पहली पाली में दूसरी पाली और दूसरी पाली में पहली पाली का प्रश्नपत्र बाट दिया था। इसके बाद बोर्ड ने 18 व 19 जून को दूसरी पाली में प्रदेश के सभी केंद्रों पर हुई परीक्षा को निरस्त करते हुए दोबारा परीक्षा कराए जाने का फैसला लिया था।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts