शिक्षा मित्रों को दीपावली से पहले मिलेगा बडी खुशखबरी
24तारीख को अमित शाह जी द्वारा निर्देश दिए जाने बाद सचिवालय
मे शिक्षा मित्र से संबंधित फाइलों पर तेजी से
कार्य शुरू हो गई है
प्रमाणिक प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी मॉडल के माध्यम से शिक्षक का
पूरा सम्मान और पूरा वेतनमान देने संबंधी फाइल तैयार की जा रही है
वित्त विभाग ने वेतनमान देने पर सहमति रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री के
पास भेजी। कल सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 💯परसेन्ट सत्य हो गया
है कि दीपावली से पहले खुशियां हमें जरूर मिलेगी.
0 تعليقات