Advertisement

एसआइटी ने पांच घंटे तक खंगाली फाइलें, दस्तावेज किए जब्त

जागरण संवाददाता, मथुरा: परिषदीय विद्यालयों में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले में स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) ने बीएसए कार्यालय में दस्तावेज खंगाले। पांच घंटे तक बीएसए कार्यालय में डेरा डाले रही एसआइटी की टीम ने कर्मचारियों से पूछताछ करते हुए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।


परिषदीय विद्यालयों में 12460 शिक्षक भर्ती में फर्जी दस्तावेज से नौकरी हासिल करने के आरोप में 33 शिक्षक और एक बाबू के खिलाफ एफआइआर तत्कालीन बीएसए संजीव कुमार ¨सह ने दर्ज कराई थी। इस प्रकरण की जांच भी एसआइटी कर रही है। एसपी देहात आदित्य कुमार, निरीक्षक इंद्रेश भदौरिया, बृजवीर ¨सह, आरके सिसौदिया, जीपी ¨सह ने आदि बीएसए कार्यालय पर डेरा डाले रहे। 12 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े कुछ दस्तावेज भी लिए और दस्तावेज खंगाले। बीएसए कार्यालय के कर्मचारी शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी फाइलें टीम को दिखाते रहे। पुलिस की कार्यालय में चार से पांच घंटे की मौजूदगी रहने के कारण कर्मचारियों के होश उड़े रहे। एसपी देहात आदित्य कुमार ने बताया कि शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच चल रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

UPTET news