लखनऊ: यूपी में
68500 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश
के खिलाफ योगी सरकार की दाखिल विशेष अपील पर सुनवाई टल गई है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में ये याचिका बुधवार को दाखिल की गई थी। जिस पर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन किन्ही कारणों की वजह से सुनवाई टाल दी गई है। अब अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी।
राज्य सरकार ने विशेष अपील कर मांग की है
कि एकल पीठ के इस आदेश को निरस्त किया जाए। बता दें प्रदेश में 68,500
सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में पिछली एक नवंबर को एकल पीठ ने फैसला
सुनाते हुए पूरी चयन प्रक्रिया को सीबीआई जांच के आदेश दिये थे।
न्यायालय ने कहा है कि यह CBI को 6 महीने में पूरी करनी होगी। न्यायालय ने अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका की सीबीआई जांच कराने से पहले महाधिवक्ता से पूछा था कि राज्य सरकार इस मामले की सीबीआई जांच कराने को तैयार है या नहीं। जिस पर महाधिवक्ता द्वारा सरकार की ओर से सीबीआई जांच से इनकार कर दिया गया था।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में ये याचिका बुधवार को दाखिल की गई थी। जिस पर आज सुनवाई होनी थी, लेकिन किन्ही कारणों की वजह से सुनवाई टाल दी गई है। अब अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी।
न्यायालय ने कहा है कि यह CBI को 6 महीने में पूरी करनी होगी। न्यायालय ने अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका की सीबीआई जांच कराने से पहले महाधिवक्ता से पूछा था कि राज्य सरकार इस मामले की सीबीआई जांच कराने को तैयार है या नहीं। जिस पर महाधिवक्ता द्वारा सरकार की ओर से सीबीआई जांच से इनकार कर दिया गया था।