69000 शिक्षक भर्ती: शिक्षक भर्ती के लिए अब 22 दिसंबर तक करें आवेदन, यूपीटीईटी संशोधित रिजल्ट के बाद आवेदन की तिथि बढ़ी

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के संशोधित रिजल्ट के जारी होने के बाद 69,000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख भी दो दिन बढ़ा दी गई है।
अब अतिरिक्त पास हुए अभ्यर्थी 22 दिसम्बर तक पंजीकरण करा सकेंगे। आवेदन atrexam.upsdc.gov.in पर किए जा सकेंगे। वहीं यूपीटीईटी का रिजल्ट वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर चेक किया जा सकता है।
आपको बता दें कि 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए अब 23 दिसम्बर तक फीस जमा कर सकेंगे। वहीं 24 दिसम्बर को फार्म पूरी तरह से सबमिट किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेने कि अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2018 है।  शासनादेश जारी करेके यह जानकारी दी गई है।

UPTET Result 2018: यूपीटीईटी की प्राथमिक स्तर की परीक्षा के संशोधित परिणाम ने और 19,852 अभ्यर्थियों को आवेदन करने का अवसर दिया है। यानी 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए 19,852 और उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।  पहले जारी किेए गए रिजल्ट में 3,66,285 उम्मीदवार पास हुए थे। गुरुवार को जारी रिवाइज्ड रिजल्ट में और 19,852 उम्मीदवारों को पास किया गया है। उम्मीदवार upbasiceduboard.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यानी अब यूपीटीईटी प्राथमिक परीक्षा 2018 में कुल 3,86,137 उम्मीदवार पास हुए हैं।