शिक्षक भर्ती: भारांक के सहारे इस बार बाजी मार लेंगे शिक्षामित्र, कटऑफ न होने से मिलेगा फायदा

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती में बीएड और बीटीसी अभ्यर्थियों पर शिक्षामित्र बाजी मार सकते हैं। भर्ती परीक्षा में कटऑफ निर्धारित नहीं होने और अधिकतम 25 भारांक का फायदा मिलने से 2018 की तुलना में 2019 में ज्यादा शिक्षा मित्र चयनित होंगे।

इस भर्ती के लिए 6 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बार कटऑफ निर्धारित नहीं किया है। परीक्षा परिणाम आने के बाद शिक्षा मित्रों को मिलने वाले प्राप्तांक में अधिकतम 25 भारांक भी जोड़े जाएंगे। ऐसे में बीएड और बीटीसी अभ्यर्थियों की तुलना में शिक्षा मित्र मेरिट में आगे निकल जाएंगे।

मसलन, यदि बीएड या बीटीसी अभ्यर्थी को परीक्षा में 60 अंक मिलते हैं और शिक्षा मित्र को 40 अंक तो यदि शिक्षा मित्र के पास दस वर्ष का अनुभव है तो 25 भारांक के साथ उसके कुल 65 अंक हो जाएंगे। ऐसे में वह बीएड व बीटीसी अभ्यर्थी से  मेरिट में ऊपर हो जाएगा।