सांसद कौशल किशोर के आवास पर भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षामित्रों का मुद्दा सदन में उठाने का मिला आश्वासन

*ब्रेकिंग न्यूज़.....*
लखनऊ में *सांसद माननीय कौशल किशोर जी* के आवास पर भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षामित्रों के साथ माननीय कौशल किशोर जी की पत्नी व *भाजपा विधायक श्रीमती जया देवी कौशल जी* भी भूख हड़ताल में शामिल हुई, और शिक्षामित्रों का मनोबल बढ़ाया।*माननीया विधायक श्रीमती जया देवी कौशल जी ने शिक्षामित्रों का मांग पत्र लिया तथा भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि कल ही सदन में शिक्षामित्रों का मुद्दा उठाया जाएगा और शिक्षामित्रों को न्याय दिलाने के लिए जितना भी संभव हो सकेगा उतना प्रयास किया जाएगा।*
माननीया विधायक महोदया ने कहा कि हमारी सरकार शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित अवश्य करेगी। और इसके लिए हमारा पूरा परिवार शिक्षा मित्रों के साथ है।



सादर,

जितेंद्र शाही,
प्रदेश अध्यक्ष,

लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
प्रांतीय प्रवक्ता,
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।