151 अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन के बाद आयोग्य से बन गए हैं योग्य शिक्षक

68500 सहायक शिक्षक भर्ती 2018 के परीक्षाफल में अयोग्य हुए 151 अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन के बाद योग्य शिक्षक बन गए हैं। इन सभी को नियुक्ति पत्र बांट दिए गए हैं। पत्र बांटने का शुभारंभ कलेक्ट्रेट से शुरू हुआ। जहां सीडीओ अनुनय झा, एडीएम वित्त उदय सिंह, बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय, भाजपा नेता शिव नारायण शर्मा ने कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।


जिसके बाद अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। इसके बाद बीएसए दफ्तर में चुनावी आचार संहिता की घोषणा होने से पूर्व ही सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र थमा दिए गए। बता दें कि पुनर्मूल्यांकन के बाद जिले के बीएसए दफ्तर में 68500 भर्ती परीक्षा 2018 के तहत 167 अर्ह अभ्यर्थियों की सूची भेजी गई थी।

इसके बाद इन अभ्यर्थियों ने शनिवार तक काउंसिलिंग कराई। जिसके तहत 12 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। तीन अभ्यर्थी अनर्ह पाए गए। जबकि एक अभ्यर्थी ने अपना डिमांड ड्राफ्ट जमा नहीं किया। इसके बाद बचे 151 अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटने का सिलसिला शुरू हुआ।

इस प्रकार 151 अयोग्य अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन के बाद नियुक्ति पत्र लेकर योग्य शिक्षक बन गए हैं। जोकि जल्द ही अपने विद्यालयों में जाएंगे और कार्यभार ग्रहण करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देंगे।