99 शिक्षकों की हुई नियुक्ति, सुधरेगा पठन-पाठन

जासं, कौशांबी : 68500 शिक्षक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन के बाद जिले को मिले 100 शिक्षकों में 99 को रविवार के दिन तैनाती दे दी गई। आचार संहिता लागू होने के भय से नियुक्ति प्रभावित न हो जाए। इसके लिए बीएसए बदले अंदाज में काम करते दिखे। इसका परिणाम रहा कि दोपहर एक बजे से पूर्व शिक्षकों को विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करा दिया गया।


पुनर्मूल्यांकन के बाद कौशांबी को मिले शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर दो दिनों से प्रक्रिया चल रही था। उनकी काउंसिलिग तक तो ठीक रहा। उनको रविवार को विद्यालय आवंटित होना था साथ ही विद्यालय में नियुक्ति दिया जाना था। आचार संहिता से शिक्षकों की तैनाती प्रभावित न हो। इसके लिए बीएसए एक दम बदले नजर आए। डायट प्राचार्य कुबेर सिंह, एबीएसए डॉ. अविनाश सिंह व नाजिम बाबू के सहयोग से उन्होंने पूरी प्रक्रिया को एक कमरे में स्थापित कर दिया। जैसे जैसे शिक्षक अपने विद्यालय का विकल्प देते गए। उनको तत्काल नियुक्ति पत्र दे दिया गया। पल्स पोलियो अभियान के कारण विद्यालय खुले रहे और उन्होंने आचार संहिता लागू होने से पूर्व कार्यभार ग्रहण कर दिया। सुबह से ही शिक्षक आचार संहिता लागू होने के कारण तैनाती मिलने को लेकर बेताब दिखा और उनकी यह मंशा अधिकारियों की सक्रियता से पूरी हो गई। बीएसए अरविद कुमार ने बताया एक शिक्षक को छोड़कर अन्य को तैनाती दे दी गई है। सभी ने नियमानुसार कार्यभार ग्रहण कर लिया है। सोमवार से वह नियमित विद्यालय आएंगे।