बहुत से ऐसे लोग हैं जो 60-65% कट ऑफ में होने के बाद भी याची बनने को सोच तक नहीं रहे हैं सब सरकार के भरोसे बैठे हैं कि सरकार 60-65%कट ऑफ के लिए पहल करेगी

#69000_शिक्षक_भर्ती
#60-65%कट_ऑफ

#बहुत से ऐसे लोग हैं जो 60-65% कट ऑफ में होने के बाद भी याची बनने को सोच तक नहीं रहे हैं सब सरकार के भरोसे बैठे हैं कि सरकार 60-65%कट ऑफ के लिए पहल करेगी।

#प्राथमिक_हमे_चाहिए_या_सरकार_को_?
#नौकरी_की_पहली_जरूरत_हमें_या_सरकार_को_?
#लाखो_रुपये_खर्च_करके_प्रशिक्षण_हमने_लिया_है__या_सरकार_ने_?

#सरकार ने तो सिर्फ कट ऑफ लगाया और उसे बचाने के लिए उससे जो भी हो सका उन्होंने किया पर हमने प्राथमिक पाने के लिए कट ऑफ बचाने के लिए क्या किया?प्राथमिक चाहिए जरूर लेकिन याची तक नहीं बन पा रहे हैं।

#दूसरे के भरोसे कौन कितना सफल हो पाता है ये सभी जानते है।प्राथमिक चाहिए तो ज्यादा से ज्यादा संख्या में याची बनना पड़ेगा क्योंकि बिना संख्या बल के बिना दबाव के कुछ नहीं होने वाला इसका छोटा सा उदाहरण अपना दो साल का #बीटीसी_प्रशिक्षण ही ले लीजिए वहां भी बिना संख्या बल के बिना दबाव के न कभी कोई परीक्षा ही हुई न ही कभी कोई परिणाम ही आया।यहां तो प्रश्न नौकरी का है इसलिए अपनी बात/समस्या याची बनकर ही ऊपर तक पहुँचानी पड़ेगी क्योंकि ये प्रकरण कोर्ट में होगा और कोर्ट के भी अपने कुछ नियम कानून होते हैं वो तभी हमारी समस्या को संज्ञान में लेंगे जब हम याची बनेंगे वो भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में।

#सरकार का क्या करेगी किस तरह से करेगी उसका रुख क्या होगा इन बातों को लेकर बहुत से लोग भविष्यवाणी किये जा रहे हैं।उम्मीद तो पूरी यही है कि वो 40-45% कट ऑफ पर भर्ती नही कराएगी क्योंकि ऑर्डर 40-45%कट ऑफ पर 29 मार्च को ही आ चुका है अगर 40-45% को ही मानना होता तो अब तक कुछ न कुछ जरूर करती इसलिए धैर्य रखें वो जब भी कोई कदम लेगी अपने समय से ही लेगी।हमें प्राथमिक चाहिए तो अपने लिए खुद आगे आना होगा सरकार के ही भरोसे रहकर #प्राथमिक नहीं मिलने वाला इसलिए जो कर सकते है हम वही करे फालतू की भविष्यवाणीयों को नजरअंदाज करते हुए #लखनऊ_लीगल_टीम का सहयोग करे और ज्यादा से ज्यादा लोग याची बनने का प्रयास करे।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/