बेसिक शिक्षा विभाग में सिर्फ चार जिलों ने भेजी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की रिपोर्ट

बेसिक शिक्षा विभाग में सिर्फ चार जिलों ने भेजी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की रिपोर्टprimary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
प्रयागराज : नया शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक व विभागीय अधिकारी पुराने र्ढे पर कार्य रहे हैं। यही वजह है कि आला अफसरों के निर्देश पर भी सूचनाएं तक समय से नहीं दी जा रही हैं।
प्रदेश भर में संचालित अंग्रेजी मीडियम परिषदीय स्कूलों की रिपोर्ट अब तक सिर्फ चार जिलों ने भेजी है। 10 अप्रैल तक सभी से ई-मेल पर रिपोर्ट मांगी गई है। प्रदेश में 10 हजार प्राथमिक व एक हजार उच्च प्राथमिक स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव रूबी सिंह ने 23 फरवरी को और शिक्षा निदेशक बेसिक ने 16 मार्च और चार अप्रैल को निर्देश दिए थे। इसमें कहा गया था कि नामांकन की रिपोर्ट सभी जिलों को ई-मेल से हर दिन भेजनी है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिविर कार्यालय ललिता प्रदीप ने बीएसए को जारी निर्देश में कहा है कि अब तक बाराबंकी, बदायूं, फतेहपुर व सुलतानपुर जिले से ही रिपोर्ट अपडेट की गई है। केवल 4698 प्राथमिक स्कूल व 1009 उच्च प्राथमिक स्कूलों की सूचना आ सकी है। जिलों में चयनित अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के सामने बच्चों सहित खड़े होकर प्रति स्कूल दो सेल्फी लेकर अनिवार्य रूप से भेजें।

Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/