बीएड बीटीसी संयुक्त लीगल टीम(उत्तर प्रदेश) 60/65 कटऑफ डिफेंड के लिए वो सारे प्रयास कर रही है , 40/45 पर रिजल्ट घोषित होगा या फिर 40/45 की खिलाफ डबल बेंच जाना है

60/65 कटऑफ समर्थक..............pls share

साथियो नमस्कार..
8 अप्रैल को मुख्य सचिव प्रभात कुमार जी से मुलाकात ना हो पाने के कारण एक बार पुनः
आज 9 अप्रैल को हमारी टीम के अभिन्न साथी अंगद तिवारी जी डॉ प्रभात कुमार से 69000 शिक्षक भर्ती के संबंध में मुलाकात किये।

शिवम पांडेय का पास आधार ना होने की वजह से बन नही पाया तो वो अंदर नही जा पाए।
उनसे मुलाकात में कुछ भी स्पस्ट जवाब नही मिला, बल्कि शासन के द्वारा जब भी आदेश मिलेगा उसे किया जाएगा।
उच्च अधिकारियों द्वारा अभी इस मुद्दे पर कोई मीटिंग नही हो पाई है अतः प्रभात जी भी इसमे कुछ स्पस्ट नही कह पा रहे थे कि 40/45 पर रिजल्ट घोषित होगा या फिर 40/45 की खिलाफ डबल बेंच जाना है।
उनका कहना था कि जब भी जो आदेश हमे प्राप्त होगा, उसी का पालन किया जाएगा।
अब सरकार डबल बेंच जाएगी कि नही जाएगी उसमे भी साशन के हरी झंडी मिलने का इंतजार है।
इसी हफ्ते में सरकार का रूख स्पस्ट हो जाएगा।
तब तक निश्चिन्त रहे, व बेफिक्र रहे।
हमारी टीम का हर सदस्य 60/65 कटऑफ डिफेंड के लिए वो सारे प्रयास कर रही है जो वास्तविकता में करना चाहिए।
रोज रोज लखनऊ कोर्ट की तस्वीरें फेसबुक में डाल डाल कर केस की पैरवी नही होती, बल्कि उसके लिए सफल प्रयास करना होता है।
कल तक सम्भवतः...इसी प्रयास के क्रम में मुख्यमंत्री योगी जी से मुलाकात करने का भी प्रयास करेगी हमारी टीम।
60/65 कटऑफ को सुरक्षित रखना है तो योगी जी के समक्ष हमारे टीम के साथी बीएड /बीटीसी के मर्म को रखेंगे।
Image may contain: 1 person
योग्यता की बलि नही चढ़ने देंगे............🙏🙏🙏🙏
साहिल गुप्ता
7275690063
उपेन्द्र पटेल
अंगद तिवारी
शिवम पांडेय
अंकित वर्मा
प्रभात तिवारी
ब्रजेश चौबे
संजीत वर्मा
अजीत सिकरवार

अन्य सभी साथी

👉 बीएड बीटीसी संयुक्त लीगल टीम(उत्तर प्रदेश)
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/