प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल के 90 शिक्षक सम्मानित, नई तकनीक और इनोवेशन के जरिए बच्चों को पढ़ाने पर मिला पुरस्कार

नई तकनीक और इनोवेशन के जरिए बच्चों को पढ़ाने वाले प्राइमरी और जूनियर स्कूल के प्रदेश भर के 90 शिक्षकों को बेसिक शिक्षा निदेशालय में उत्कृष्ट शिक्षा से सम्मानित किया गया। जिसमें निगोहां के पूर्व
माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका ेता शुक्ला समेत लखनऊ जनपद के तीन शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।शनिवार बेसिक शिक्षा निदेशालय में प्राइमरी और जूनियर स्कूल के प्रदेश भर के ऐसे 90 शिक्षिकों को चयनित कर सम्मानित किया गया जो नई तकनीकी स्मार्ट तरीके से शिक्षा की शुआत की और बच्चों को शिक्षा दी। इस सम्मान में लखनऊ जिले के तीन शिक्षिकों में निगोहां के लवल पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका स्वेता शुक्ला, व बीकेटी की मोहनी आभा, व गोसाइगंज की शिक्षिका अजीता सिंह को उत्कृष्ट शिक्षा का सम्मान मिला। बताते चलें कि लवल जूनियर स्कूल की शिक्षिका स्वेता शुक्ला ने बताया कि वह क्लास में मैथ कॉर्नर भी बना रखी है जिसके तहत बेलन, शंकु, घनाभ, त्रिभुज, व घन, वर्ग को चित्रों के माध्यम बच्चों को शिक्षा देकर आसानी से समझाया जा सकता है। यह सम्मान बेसिक शिक्षा सचिव रूबी सिंह, निदेशक डॉ सव्रेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह, अपर शिक्षा निदेशक श्रीमती ललिता, सयुंक्त शिक्षा निदेशक गनेश कुमार, सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मोबिन की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/