लालगंज थाना क्षेत्र के कन्हईपुर गांव के परसिया मजरा निवासी शिक्षामित्र का शव कुए से बरामद होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।सूचना पर पहुँची संतनगर चौकी की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवायी में जुट गयी है।परिजन हत्या कर शव फेकें जाने की आशंका जता रहे हैं।कुएं से एक किलोमीटर दूर से पुलिस ने बाईक बरामद किया था ।
सन्तनगर चौकी क्षेत्र के परसिया गांव निवासी रामअधार42वर्ष शुक्रवार की शायं कन्हईपुर में लालजी गुप्ता के यहाँ शादी में शिरकत करने के लिए निकला था।ग्रामीणों की सूचना पर सुबह घर से दो किलोमीटर दूर पुलिस ने लावारिस बाईक बरामद किया था।बाईक मिलने के बाद भाई शिवलखन ने पुलिस से हत्या की आशंका जाहिर किया था।किंतु पुलिस ने मामले को हल्के में लिया।शनिवार की शायं चरवाहों ने गांव के सिवान में शव होने की जानकारी दी।जानकारी मिलते ही गांव में शव की चर्चा आग की तरह फैल गयी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाया तो रामअधार के रूप में शिनाख्त की गयीं।मृतक की पत्नी कलटरी देवी ने बताया कि एक दिन पूर्व शादी में निमंत्रण देने गये थे।रात में घर वापस नही आये तो चिंता होने लगी।बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय कन्हईपुर में शिक्षामित्र के पद पर नियुक्त था।चार बच्चों में बड़ी बिटिया की शादी हो चुकी है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सन्तनगर चौकी क्षेत्र के परसिया गांव निवासी रामअधार42वर्ष शुक्रवार की शायं कन्हईपुर में लालजी गुप्ता के यहाँ शादी में शिरकत करने के लिए निकला था।ग्रामीणों की सूचना पर सुबह घर से दो किलोमीटर दूर पुलिस ने लावारिस बाईक बरामद किया था।बाईक मिलने के बाद भाई शिवलखन ने पुलिस से हत्या की आशंका जाहिर किया था।किंतु पुलिस ने मामले को हल्के में लिया।शनिवार की शायं चरवाहों ने गांव के सिवान में शव होने की जानकारी दी।जानकारी मिलते ही गांव में शव की चर्चा आग की तरह फैल गयी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाया तो रामअधार के रूप में शिनाख्त की गयीं।मृतक की पत्नी कलटरी देवी ने बताया कि एक दिन पूर्व शादी में निमंत्रण देने गये थे।रात में घर वापस नही आये तो चिंता होने लगी।बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय कन्हईपुर में शिक्षामित्र के पद पर नियुक्त था।चार बच्चों में बड़ी बिटिया की शादी हो चुकी है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
0 Comments