UPPSC: एक माह बाद भी जारी नहीं हुए पीसीएस 2018 (प्री) के प्राप्तांक, 30 मार्च को वेबसाइट पर कर दिया गया था जारी

प्रयागराज : पीसीएस 2018 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आए एक माह से अधिक हो चुके हैं लेकिन, कटऑफ के अनुसार अभ्यर्थियों के प्राप्तांक अभी उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) से जारी नहीं हो सके हैं। इससे जो अभ्यर्थी परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए उन्हें यह जानकारी नहीं हो पा रही है कि कितने अंक से वे पिछड़ गए।
यूपीपीएससी ने पीसीएस 2018 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 30 मार्च को वेबसाइट पर जारी कर दिया था। इसमें सचिव की ओर से यह कहा गया था कि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक / कटऑफ अंक की सूचना वेबसाइट पर शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी। इसे एक माह से अधिक दिन हो चुके हैं। लेकिन, यूपीपीएससी की तरफ से अभी तक यह कदम नहीं उठाया गया है। परीक्षा में तीन लाख 98 हजार 630 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें पास और फेल अभ्यर्थियों को अभी तक उनके प्राप्तांक की जानकारी नहीं हुई है। जो अभ्यर्थी उत्तीर्ण हैं लेकिन, अलग-अलग वर्ग में चयनित हैं उन्हें भी अपनी मार्कशीट देखने की आवश्यकता है तथा जो सफल नहीं हो सके वो यह देखना चाहते हैं कि कितने अंक से उनका परिणाम रुक गया। इस पर कई अभ्यर्थियों की ओर से जल्द ही यूपीपीएससी पहुंचकर ज्ञापन देने की तैयारी की जा रही है।


primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/