शिक्षक भर्ती: 7 मई सुनवाई के लिए संघर्षी की विशेष रणनीति व काउंटर विशेष ।

आप सभी साथियों को आदित्य पांडेय #संघर्षी का सादर प्रणाम
🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿
7 मई #सुनवाई के लिए #संघर्षी की विशेष #रणनीति व #काउण्टर विशेष ।


➡7 मई की सुनवाई में #संघर्षी की तरफ से #तीन_तीन बड़े #सीनियर अधिवक्ता एक से एक दिग्गज वकीलों का पैनल आप सभी #चहेतो की बदौलत हम जल्द जीतने के लिए उतार रहें हैं :::::::

1⃣ महान वेत्ता #डॉक्टर LP मिश्रा जी ,साथ मे बड़े भाई मनोज मिश्रा जी व आशीष द्विवेदी जी ।


2⃣ H. G. S. #परिहार सीनियर अधिवक्ता ।

3⃣ #पल्लवी शर्मा #सुप्रीम कोर्ट की महान वेत्ता जिनकी बदौलत पिछली बार दरोगा भर्ती में 4000 लोगों को बाहर कर दिया गया उनका सलेक्शन मेरिट डाउन कराते हुए जीत दिलाया ,,

✍सभी महान अधिवक्ताओ का ब्रीफिंग कल से लेकर आज तक पूरा करा लिया गया हैं बस जरूरत है सबको अपना पैनल अच्छे से उतारने की ।

काउंटर विशेष
संभले है जरा और संभलने तो दीजिए
कुछ देर लहू और उबलने तो दीजिए
संघर्ष करके निखार आएगी शख्सियत मेरी
30 33 वाले मुझे आग पर चलने तो दीजिए
माहौल बदल जाएगा 68500 का संघर्षी
7 तारीख में दिग्गजों को एक साथ उतरने तो दीजिए
🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝
👇👇👇👇👇👇
साथियों आप सभी को 29 अप्रैल को ही सूचित कर दिया था की पीएनपी द्वारा नेरेटिवे हमने दुबारा बनवा लिया था जिसमे यह भी जिक्र किया था कि दोबारा अगर अनुमोदन होगा तो मुश्किल है क्योकि पहले अनुभाग 4 में फ़ाइल का सत्यापन होता तब नए सचिव के पास अनुमोदन होता जिसमे 1 महीने भी लग सकता था लेकिन पीएनपी पर ही विशेष व्यवस्था से अनुमोदन सचिवालय के लिए नहीं होने दिया और पिछले अनुमोदन /प्रारूप पे 6313/2019 Aditya kumar panday केस में काउंटर बनने के लिए शिक्षा निदेशालय विधिक सलाहकार के पास आया और इन्हीं की बदौलत 1 मई को सरकारी अधिवक्ता को काउंटर बनाने के लिए सुनील जी द्वारा प्रेषित कर दिया गया था जिसकी जानकारी हमारे खास लोगों को थी ,,लगातार अवकाश के कारण आपका काउंटर 7 तारीख को कोर्ट में होगा ।।
कुछ लोगों की वजह से पोस्ट लिखना पड़ा वर्ना काम शांति से भी होता हैं ।।
सुनील जी व मनोज सर का विशेष आभार जिनकी बदौलत काउण्टर बन पाया ऐसे लोगों को 27000 की तरफ से दुवा ही लगेगा ।।
आपका
आदित्य पाण्डेय
संघर्षी बस्ती
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/