शिक्षा विभाग में की जाए सभी प्रकार की अस्थाई ड्यूटी समाप्त

ललितपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर सभी प्रकार की अस्थाई ड्यूटी समाप्त करने की मांग की है।

जिलाध्यक्ष राजेश लिटौरिया ने बीएसए को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया कि शिक्षकों की एनएससी अभी अप्राप्त हैं। चयन वेतनमान की जो पत्रावलियां कार्यालय में लंबित हैं, उन्हें स्वीकृत कर भुगतान के लिए लेखा विभाग में फाइल भेजी जाएं। शिक्षकों के विरुद्ध पक्षपातपूर्ण तरीके से कार्रवाई हो रही है जो किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं हैं। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए। किसी भी प्रकरण की आपत्ति के निस्तारण की समय सीमा तय किया जाना जरुरी है। ब्लाक संसाधन केंद्रों पर समस्त कर्मियों की उपस्थिति प्रतिदिन पूरे समय की जाए। जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो चुका है, उन शिक्षकों के वेतन निर्गत आदेश जारी किए जाएं। विद्यालयों में खेल सामग्री जबरन भेजने वालों पर अंकुश लगाया जाए। कार्यालय में कई कर्मी अपने पटल पर नजर नहीं आते हैं, जिससे शिक्षक अपने कार्यो के लिए परेशान होते रहते हैं। ज्ञापन पर जिला मंत्री अरूण गोस्वामी के हस्ताक्षर बने हैं।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/