जासं, गाजीपुर : टेट के जाली प्रमाण पत्र पर बेसिक शिक्षा विभाग में
सहायक अध्यापक की नौकरी करने वाले चार शिक्षकों को बेसिक शिक्षाधिकारी
श्रवण कुमार ने सोमवार को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा
दर्ज कराने और वेतन रिकवरी का आदेश संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों को दिया
है। पांचवें शिक्षक का मामला अभी न्यायालय में लंबित है। न्यायालय का आदेश
आने के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी। इससे उनमें हड़कंप मचा हुआ है।
अगस्त- 2016 में 16 हजार 448 बीटीसी शिक्षकों की भर्ती हुई थी। इसमें गाजीपुर में 386 सहायक अध्यापक नियुक्त किए गए थे। सहायक अध्यापकों की तैनाती के बाद उनके सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान पाया गया कि इसमें से पांच सहायक अध्यापकों का टेट प्रमाण पत्र जाली है। यह देख विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी। संबंधित सहायक अध्यापकों को कई बार नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन किसी का कोई जवाब नहीं आया। इसमें से एक सहायक अध्यापक सुषमा देवी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर विभागीय कार्रवाई को चुनौती दी है। अब हाईकोर्ट के फैसले के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई तय होगी। अन्य चार सहायक अध्यापकों को विभाग ने बर्खास्त करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया।
--------- ये शिक्षक हुए बर्खास्त
1: रिकू सिंह, सहायक अध्यापक - प्राथमिक विद्यालय अड़िला, मनिहारी
2: किरन यादव, सहायक अध्यापक - प्राथमिक विद्यालय जलालाबाद, जखनियां
3: अनिता यादव, सहायक अध्यापक - प्राथमिक विद्यालय ओड़राई, जखनियां
4: रीना यादव, सहायक अध्यापक - प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर मरदह
------- - शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद पांच शिक्षकों का टेट प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। इसमें से एक शिक्षक ने हाईकोर्ट में इसको चुनौती दी है। शेष चार के खिलाफ बार्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। फर्जी शिक्षकों के खिलाफ विभाग सख्त रवैया अपनाए हुए है।
- श्रवण कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
अगस्त- 2016 में 16 हजार 448 बीटीसी शिक्षकों की भर्ती हुई थी। इसमें गाजीपुर में 386 सहायक अध्यापक नियुक्त किए गए थे। सहायक अध्यापकों की तैनाती के बाद उनके सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान पाया गया कि इसमें से पांच सहायक अध्यापकों का टेट प्रमाण पत्र जाली है। यह देख विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी। संबंधित सहायक अध्यापकों को कई बार नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन किसी का कोई जवाब नहीं आया। इसमें से एक सहायक अध्यापक सुषमा देवी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर विभागीय कार्रवाई को चुनौती दी है। अब हाईकोर्ट के फैसले के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई तय होगी। अन्य चार सहायक अध्यापकों को विभाग ने बर्खास्त करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया।
1: रिकू सिंह, सहायक अध्यापक - प्राथमिक विद्यालय अड़िला, मनिहारी
2: किरन यादव, सहायक अध्यापक - प्राथमिक विद्यालय जलालाबाद, जखनियां
3: अनिता यादव, सहायक अध्यापक - प्राथमिक विद्यालय ओड़राई, जखनियां
4: रीना यादव, सहायक अध्यापक - प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर मरदह
------- - शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद पांच शिक्षकों का टेट प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। इसमें से एक शिक्षक ने हाईकोर्ट में इसको चुनौती दी है। शेष चार के खिलाफ बार्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। फर्जी शिक्षकों के खिलाफ विभाग सख्त रवैया अपनाए हुए है।
- श्रवण कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/