*अधिकारियों के बजाय अभिभावकों की परिक्रमा लगाये बेसिक शिक्षक: बी.एस.ए.*
प्रतापगढ। माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में स्कूल चलो अभियान एंव संचारी रोग रोकथाम विषयक बैठक जनपद प्रतापगढ़ के बीडीएस शिक्षण संस्थान, किशनगंज में सम्पन्न हुई।
वि०ख० बाबा बेलखरनाथ धाम एंव मंगरौरा के शिक्षक एंव शिक्षिकाओं को मा० बी.एस.ए. श्री अशोक कुमार सिंह ने बताया कि " शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य हासिल करने का दारोमदार आप शिक्षकों पर ही है।"
बी.एस०ए० महोदय ने कहा कि पुरातन छात्र परिषद के माध्यम से विघालय के पूर्व छात्रों को समेकित किया जा रहा है । 1 जुलाई को बच्चों के विघालय आने पर उन्हें नि: शुल्क पाठ्यपुस्तक, स्कूल डे्स, स्कूल बैग और जूता एंव मोजा मुहैया कराया जायेगा। साथ ही प्रत्येक स्कूल में वि०प्र० समिति के माध्यम से कम से कम 10 पौधों का वृक्षारोपण भी किया जाये और खाली भूमि पर किचेन गार्डन बनाया जाना चाहिए।primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
अध्यक्षीय सम्बोधन में प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रमा शंकर शुक्ल ने शिक्षक के दिये गये दायित्वों को समयबद्ध पूरा करने और शिक्षकों की समस्याओं की भी चर्चा की।
शिक्षक सभा को खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुधीर सिंह, डा०विनोद त्रिपाठी, विघालय प्रबन्धक रमा कान्त दूबे, ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह, अजीत कुमार,नरेंद्र मिश्र, अरुण कुमार, अनूप सिंह, मृत्युंजय सिंह, ललित मिश्र सरस, राजकिशोर मिश्र, आशुतोष सिंह, अरुण सिंह एंव ब्लॉक मंत्री हरि शंकर यादव ने सम्बोधित किया। संचालन पूर्व मंत्री आलोक पाण्डेय ने किया।
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
प्रतापगढ। माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में स्कूल चलो अभियान एंव संचारी रोग रोकथाम विषयक बैठक जनपद प्रतापगढ़ के बीडीएस शिक्षण संस्थान, किशनगंज में सम्पन्न हुई।
वि०ख० बाबा बेलखरनाथ धाम एंव मंगरौरा के शिक्षक एंव शिक्षिकाओं को मा० बी.एस.ए. श्री अशोक कुमार सिंह ने बताया कि " शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य हासिल करने का दारोमदार आप शिक्षकों पर ही है।"
बी.एस०ए० महोदय ने कहा कि पुरातन छात्र परिषद के माध्यम से विघालय के पूर्व छात्रों को समेकित किया जा रहा है । 1 जुलाई को बच्चों के विघालय आने पर उन्हें नि: शुल्क पाठ्यपुस्तक, स्कूल डे्स, स्कूल बैग और जूता एंव मोजा मुहैया कराया जायेगा। साथ ही प्रत्येक स्कूल में वि०प्र० समिति के माध्यम से कम से कम 10 पौधों का वृक्षारोपण भी किया जाये और खाली भूमि पर किचेन गार्डन बनाया जाना चाहिए।primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
अध्यक्षीय सम्बोधन में प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रमा शंकर शुक्ल ने शिक्षक के दिये गये दायित्वों को समयबद्ध पूरा करने और शिक्षकों की समस्याओं की भी चर्चा की।
शिक्षक सभा को खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुधीर सिंह, डा०विनोद त्रिपाठी, विघालय प्रबन्धक रमा कान्त दूबे, ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह, अजीत कुमार,नरेंद्र मिश्र, अरुण कुमार, अनूप सिंह, मृत्युंजय सिंह, ललित मिश्र सरस, राजकिशोर मिश्र, आशुतोष सिंह, अरुण सिंह एंव ब्लॉक मंत्री हरि शंकर यादव ने सम्बोधित किया। संचालन पूर्व मंत्री आलोक पाण्डेय ने किया।
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
0 Comments