Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मा0 चीफ जस्टिस ने 01 जुलाई से लखनऊ पीठ का ज्यूरिसडिक्शन रोस्टर बदला

मा0 चीफ जस्टिस ने प्रयागराज पीठ और लखनऊ पीठ के कोर्ट्स का पाक्षिक ज्यूरिसडिक्शन रोस्टर बदल दिया है। जिसमे कुछ  न्यायमूर्ति गणों का स्थान भी परिवर्तित हो गया है। यह रोस्टर समय समय पर मा0 चीफ जस्टिस बदलते रहते हैं। ये कोई नई बात नही हैं। यह परिवर्तित रोस्टर 01 जुलाई से प्रभावी होगा।

69000 शिक्षक भर्ती में पासिंग मॉर्क का अंतरिम ऑर्डर मा0 जस्टिस पंकज जैसवाल और मा0 जस्टिस रजनीश कुमार की द्वय पीठ ने 29 मई को दिया था। जो कि कोर्ट न0-1 में बैठते थे।
*अब 01 जुलाई से मा0 जस्टिस पंकज जैसवाल के साथ मा0 जस्टिस जसप्रीत सिंह कोर्ट न0-1 में बैठेंगे।*


टीम रिज़वान अंसारी न्यायायिक मामलों में समय समय पर अपने कॉउंसिल्स से राय मशविरा लेती रहती है। यही राय मशविरा ही 40/45 की जीत में मील का पत्थर साबित होगा। हम बोलने में कम,करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं।

*40/45 केस की सुनवाई जुलाई के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित है। जब तक कॉज लिस्ट जारी नही हो जाती तब तक कोई भी डेट कन्फर्म नही है। ये काम कोर्ट के लिस्टिंग रजिस्ट्रार करते हैं। जैसे ही कुछ आगे की खबर होगी.....अवगत करा दिया जाएगा।*

 *★लड़ने वाले ही जीतते हैं।।*

*✍🏼वैरागी*💯
®टीम रिज़वान अंसारी।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts