*69000 विवादित शिक्षक भर्ती की दर्दे दास्तां*
आइऐ, भीषण बरसात और मध्यरात्रि के सुनसान अन्धेरे में कुछ ढूंढने का प्रयास किया किया जाए,, इस कठिन समय में रोशनी की एक धुंधली सी किरण हम सबको मिल जाए यही बहुत होगा।
#69000_शिक्षक_भर्ती
सर्वप्रथम, 20 वें व 22 वे संशोधन के आधार पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया,, किंतु #लोकसभा_चुनाव में राजनीतिक लाभ की पृष्ठभूमि पर बे शि नि में 25 वां संशोधन कर बी एड को गुपचुप तरीके से 90/97 फर्जी उत्तीर्णांक दंश झेलने के लिए अप्रैल/मई में लाया गया।
इस फर्जी उत्तीर्णांक पर 15 फरवरी 2019 तक भर्ती होनी जानी थी,... लेकिन 17 जनवरी 2019 को हाईकोर्ट इलाहाबाद का स्थगन आदेश उपरोक्त वर्णित उत्तीर्णांक और अवैध बी एड इंट्री की पोल खोल गया।।....SERS 1188/2019 के 148 पृष्ठों,, तथा SERS 173/2019 साहब के 33 पृष्ठों की काट कहीं किसी के पास नहीं है।.... लोग गुमराह होकर बेवजह मुकदमा लडें,... चंदा बटोरें या रातों-दिन एक दूसरे अपने जैसे अन्य अभ्यर्थियों को गाली दें,... ये उनके अपने संस्कार हैं।।
भर्ती कैसे किस हाल में पूरी करनी है, ये सब चौहान साहब ने बड़ी ही शिद्दत के साथ सुप्रीम कोर्ट की चुनिंदा नजीरों में पिरोकर सरकार को स्पष्ट आदेश दे दिया है,,...यह कोई छोटा-मोटा दस बीस पेज का आदेश होता तो वो बदल भी सकता था,,.... लेकिन,,इतने मजबूत आदेश की काट असंभव है।
अब चूंकि, बड़े-बड़े विद्वान वकीलों,, महाधिवक्ताओं,, सचिवालय,, हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट के मर्मज्ञ लोगों,, ...सभी छोटे बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट्स... मीडिया,... पेपर,.. ट्वीटर,... फेसबुक,,.. व्हाटसप,, इंस्टाग्राम,,... यूट्यूब.. गांव-शहर, ..कस्बा,.. बाजार,,.. मुख्यमंत्री,,... प्रधानमंत्री,..., मानव संसाधन विकास मंत्रालय,,... यहाँ तक कि #मा_सर्वोच्च_न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तक 69000 शिक्षक भर्ती के #फर्जी #उत्तीर्णांक प्रकरण से अच्छी तरह से अवगत हो चुके हैं,,.... सारे #ढकोसलों और #षणयंत्रों की पोल आज खुल चुकी है.। उत्तीर्णांक को कटऑफ बताकर किया गया धरना स्वयं इस षणयंत्र का पर्दाफाश कर चुका है,।
अब कमोबेश सभी ने इस सत्य को दबे मन से सही किन्तु स्वीकार कर लिया है कि अब यह भर्ती सिर्फ और सिर्फ 40/45% उत्तीर्णांक पर ही होगी,,... और कम से कम 18000 शिक्षामित्रों को शामिल करके होगी।।।......यह फर्जी उत्तीर्णांक गुपचुप तरीके से रातों-रात बिना सरकार की मर्जी के केवल शिक्षामित्रों को नेस्तनाबूत करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को बुरी तरह से तोड़ मरोड़ कर थोपा गया था,..., जबकि उसका ना तो कोई विधिक आधार था,, ना ही "गुणवत्ता" से कोई पुराना संबंध।।
कहना तो नहीं चाहिए, लेकिन #PNP का पिछला रिकार्ड उठाकर देंखे तो यह अपना विश्वास अब खो चुकी है,, #भ्रष्टाचार की जड़ें यहाँ से हमारी भाजपा सरकार पूरी तरह उखाड़ पाई है या नहीं,,, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।।
इस #महासंग्राम में उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है,,....#शिक्षामित्र जो पहले पूरी तन्मयता के साथ अध्यापन कार्य किया करते थे,, आज वे लाखों लोग भीषण मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहे हैं,,.. यूँ समझिए कि वे सरकार की बेरुखी से इन दो सालों में जिंदा लाश बन चुके हैं..ऊपर से फर्जी उत्तीर्णांक और भ्रष्टाचार ने उनका कलेजा छलनी कर रखा है . इस अंतहीन पीड़ा का कोई ओर छोर नहीं,,... हमारी सरकार अब भी इन बेगुनाहों के प्रति अभी कुछ खास गंभीर नहीं दिख रही,,... अब बचे #रेग्युलर_बीटीसी, अभ्यर्थी तो इनका प्राथमिक शिक्षा जगत में पहले भी प्रथम स्थान था और आज भी है।...चूंकि, सभी टीईटी पास शिक्षामित्र #बीटीसी हैं,, और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार #भारांक भी धारित करते हैं,, अतः इन्हें #पात्रता में अन्य अभ्यर्थियों जैसी #समानता तो मिलेगी,... किंतु, नियुक्ति में इन सभी को हरहाल में लाभ मिलेगा।
भर्ती में #विलंब का सबसे बड़ा #लाभ यह होगा कि 2.86 अरब रूपए राजस्व की प्रतिमाह बचत होगी,, जबकि सबसे बड़ा नुकसान उन डेढ़ करोड़ बच्चों का होगा जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद शिक्षक और #शिक्षा नहीं मिल पाएगी।... करे कोई,,, भरे कोई।।😥
शेष, बी एड भाइयों-बहनों की अंतहीन पीड़ा से हम सभी गहरा सरोकार रखते हैं,.. उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, साथ-साथ यह निवेदन भी करते हैं, कि, आप लोग आगे की ठोस रणनीति बनाकर अच्छे कांपिटिशन की तैयारी करते रहें,,....आज नहीं तो कल आपको अपने दम पर अभीप्सित #सफलता मिलनी ही है,, इसके लिए आपको #राजनैतिक बैसाखियो की भी जरूरत नहीं,..आप निःसंदेह योग्य हैं।....,आप की खुशी में हमारी अपनी खुशी है।।
हम इस संबंध में अपनी #सरकार से दरखास्त करते हैं, कि यथाशीघ्र मामले का निस्तारण कर भर्ती अविलंब पूरी कराने की कृपा करें,, अथवा,, यदि सही-सही में बेरोजगारों का #मानसिक_एवं_आर्थिक_उत्पीडन करने की ही ठान ली हो.... तो कम से कम खुले मंच पर आकर एकबार अभ्यर्थियों से यह बात जरूर कह दें,,...
#संसाधन सभी के पास सीमित है,, और #समय का एक एक पल भी महत्वपूर्ण है.... सभी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के सुशिक्षित युवा हैं, बेरोजगार हैं,,योगी सरकार की प्रजा हैं।।... किसी की अस्मिता एवं विश्वास को ठेस ना लगने पाए,, हमारी #भाजपा_सरकार सबके लिए ऐसा मार्ग प्रवृत्त करे, ऐसी अपेक्षाएं हैं।।
शेष,, समाज के प्रत्येक सम्मानित नागरिक से अपील है कि, आप सब अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए इस मामले को बेवजह तूल देने के बजाय #रोजगार की समस्या के #समाधान हेतु सरकार तक युवाओं की पीड़ा पहुंचाएं, सभी को अपना समझें... सबको दृढ़-विश्वास के साथ "न्यायपथ" पर चलने के लिए प्रेरित करें।।
अंततः #मीडिया और #पेपर से जुड़े लोगों से कहना चाहूँगा कि अब और #ज़हर मत बोइऐ,,... बेरोजगारों को आपस में मत लड़ाइऐ,, भ्रामक, अपुष्ट,, झूठी खबरें मत प्रसारित कीजिये,,..., #शिक्षामित्रों के प्रति साफ्ट कार्नर क्रिएट कीजिये,..., और इस बात को भी गांठ बांध लीजिए कि अब कोई भी #शिक्षामित्र इंटर पास अयोग्य सपा एजेंट नहीं रहा,,...समय और परिस्थितियां आज एकदम बदल चुकीं हैं।...68500 व 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल प्रत्येक #शिक्षामित्र विधिवत #स्नातक, #प्रशिक्षित, #टीईटी पास,, अनुभवी और हमेशा स्वच्छ छवि का रहा है, इसे स्वीकार कीजिये। आप #लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ हैं,, लोकतंत्र को जीवित रखने में अपनी महती भूमिका निष्पादित कीजिये।।
अच्छा जी
🇮🇳जय हिन्द🇮🇳
*जय पीड़ित शिक्षामित्र समाज*
आइऐ, भीषण बरसात और मध्यरात्रि के सुनसान अन्धेरे में कुछ ढूंढने का प्रयास किया किया जाए,, इस कठिन समय में रोशनी की एक धुंधली सी किरण हम सबको मिल जाए यही बहुत होगा।
#69000_शिक्षक_भर्ती
सर्वप्रथम, 20 वें व 22 वे संशोधन के आधार पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया,, किंतु #लोकसभा_चुनाव में राजनीतिक लाभ की पृष्ठभूमि पर बे शि नि में 25 वां संशोधन कर बी एड को गुपचुप तरीके से 90/97 फर्जी उत्तीर्णांक दंश झेलने के लिए अप्रैल/मई में लाया गया।
भर्ती कैसे किस हाल में पूरी करनी है, ये सब चौहान साहब ने बड़ी ही शिद्दत के साथ सुप्रीम कोर्ट की चुनिंदा नजीरों में पिरोकर सरकार को स्पष्ट आदेश दे दिया है,,...यह कोई छोटा-मोटा दस बीस पेज का आदेश होता तो वो बदल भी सकता था,,.... लेकिन,,इतने मजबूत आदेश की काट असंभव है।
अब चूंकि, बड़े-बड़े विद्वान वकीलों,, महाधिवक्ताओं,, सचिवालय,, हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट के मर्मज्ञ लोगों,, ...सभी छोटे बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट्स... मीडिया,... पेपर,.. ट्वीटर,... फेसबुक,,.. व्हाटसप,, इंस्टाग्राम,,... यूट्यूब.. गांव-शहर, ..कस्बा,.. बाजार,,.. मुख्यमंत्री,,... प्रधानमंत्री,..., मानव संसाधन विकास मंत्रालय,,... यहाँ तक कि #मा_सर्वोच्च_न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तक 69000 शिक्षक भर्ती के #फर्जी #उत्तीर्णांक प्रकरण से अच्छी तरह से अवगत हो चुके हैं,,.... सारे #ढकोसलों और #षणयंत्रों की पोल आज खुल चुकी है.। उत्तीर्णांक को कटऑफ बताकर किया गया धरना स्वयं इस षणयंत्र का पर्दाफाश कर चुका है,।
अब कमोबेश सभी ने इस सत्य को दबे मन से सही किन्तु स्वीकार कर लिया है कि अब यह भर्ती सिर्फ और सिर्फ 40/45% उत्तीर्णांक पर ही होगी,,... और कम से कम 18000 शिक्षामित्रों को शामिल करके होगी।।।......यह फर्जी उत्तीर्णांक गुपचुप तरीके से रातों-रात बिना सरकार की मर्जी के केवल शिक्षामित्रों को नेस्तनाबूत करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को बुरी तरह से तोड़ मरोड़ कर थोपा गया था,..., जबकि उसका ना तो कोई विधिक आधार था,, ना ही "गुणवत्ता" से कोई पुराना संबंध।।
कहना तो नहीं चाहिए, लेकिन #PNP का पिछला रिकार्ड उठाकर देंखे तो यह अपना विश्वास अब खो चुकी है,, #भ्रष्टाचार की जड़ें यहाँ से हमारी भाजपा सरकार पूरी तरह उखाड़ पाई है या नहीं,,, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।।
इस #महासंग्राम में उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है,,....#शिक्षामित्र जो पहले पूरी तन्मयता के साथ अध्यापन कार्य किया करते थे,, आज वे लाखों लोग भीषण मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहे हैं,,.. यूँ समझिए कि वे सरकार की बेरुखी से इन दो सालों में जिंदा लाश बन चुके हैं..ऊपर से फर्जी उत्तीर्णांक और भ्रष्टाचार ने उनका कलेजा छलनी कर रखा है . इस अंतहीन पीड़ा का कोई ओर छोर नहीं,,... हमारी सरकार अब भी इन बेगुनाहों के प्रति अभी कुछ खास गंभीर नहीं दिख रही,,... अब बचे #रेग्युलर_बीटीसी, अभ्यर्थी तो इनका प्राथमिक शिक्षा जगत में पहले भी प्रथम स्थान था और आज भी है।...चूंकि, सभी टीईटी पास शिक्षामित्र #बीटीसी हैं,, और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार #भारांक भी धारित करते हैं,, अतः इन्हें #पात्रता में अन्य अभ्यर्थियों जैसी #समानता तो मिलेगी,... किंतु, नियुक्ति में इन सभी को हरहाल में लाभ मिलेगा।
भर्ती में #विलंब का सबसे बड़ा #लाभ यह होगा कि 2.86 अरब रूपए राजस्व की प्रतिमाह बचत होगी,, जबकि सबसे बड़ा नुकसान उन डेढ़ करोड़ बच्चों का होगा जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद शिक्षक और #शिक्षा नहीं मिल पाएगी।... करे कोई,,, भरे कोई।।😥
शेष, बी एड भाइयों-बहनों की अंतहीन पीड़ा से हम सभी गहरा सरोकार रखते हैं,.. उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, साथ-साथ यह निवेदन भी करते हैं, कि, आप लोग आगे की ठोस रणनीति बनाकर अच्छे कांपिटिशन की तैयारी करते रहें,,....आज नहीं तो कल आपको अपने दम पर अभीप्सित #सफलता मिलनी ही है,, इसके लिए आपको #राजनैतिक बैसाखियो की भी जरूरत नहीं,..आप निःसंदेह योग्य हैं।....,आप की खुशी में हमारी अपनी खुशी है।।
हम इस संबंध में अपनी #सरकार से दरखास्त करते हैं, कि यथाशीघ्र मामले का निस्तारण कर भर्ती अविलंब पूरी कराने की कृपा करें,, अथवा,, यदि सही-सही में बेरोजगारों का #मानसिक_एवं_आर्थिक_उत्पीडन करने की ही ठान ली हो.... तो कम से कम खुले मंच पर आकर एकबार अभ्यर्थियों से यह बात जरूर कह दें,,...
#संसाधन सभी के पास सीमित है,, और #समय का एक एक पल भी महत्वपूर्ण है.... सभी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के सुशिक्षित युवा हैं, बेरोजगार हैं,,योगी सरकार की प्रजा हैं।।... किसी की अस्मिता एवं विश्वास को ठेस ना लगने पाए,, हमारी #भाजपा_सरकार सबके लिए ऐसा मार्ग प्रवृत्त करे, ऐसी अपेक्षाएं हैं।।
शेष,, समाज के प्रत्येक सम्मानित नागरिक से अपील है कि, आप सब अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए इस मामले को बेवजह तूल देने के बजाय #रोजगार की समस्या के #समाधान हेतु सरकार तक युवाओं की पीड़ा पहुंचाएं, सभी को अपना समझें... सबको दृढ़-विश्वास के साथ "न्यायपथ" पर चलने के लिए प्रेरित करें।।
अंततः #मीडिया और #पेपर से जुड़े लोगों से कहना चाहूँगा कि अब और #ज़हर मत बोइऐ,,... बेरोजगारों को आपस में मत लड़ाइऐ,, भ्रामक, अपुष्ट,, झूठी खबरें मत प्रसारित कीजिये,,..., #शिक्षामित्रों के प्रति साफ्ट कार्नर क्रिएट कीजिये,..., और इस बात को भी गांठ बांध लीजिए कि अब कोई भी #शिक्षामित्र इंटर पास अयोग्य सपा एजेंट नहीं रहा,,...समय और परिस्थितियां आज एकदम बदल चुकीं हैं।...68500 व 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल प्रत्येक #शिक्षामित्र विधिवत #स्नातक, #प्रशिक्षित, #टीईटी पास,, अनुभवी और हमेशा स्वच्छ छवि का रहा है, इसे स्वीकार कीजिये। आप #लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ हैं,, लोकतंत्र को जीवित रखने में अपनी महती भूमिका निष्पादित कीजिये।।
अच्छा जी
🇮🇳जय हिन्द🇮🇳
*जय पीड़ित शिक्षामित्र समाज*