ARP चयन:- एक अपील सभी शिक्षक साथियों से द्वारा जिलामन्त्री प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच

*ARP चयन*
*एक अपील सभी शिक्षक साथियों से*

*बहुत समय से सुनते आ रहे है कि एक नीति होती है फूट डालो राज करो। ये ऐसी नीति है जो हर युग मे कारगर हुई है आज भी इस नीति का प्रयोग बेसिक शिक्षा विभाग में प्रेरणा ऐप लागू करने के लिए किया जा रहा है इसी को हम ARP चयन कह सकते हैं।*
   *कुल्हाड़ी किनती भी तेज हो पर बिना बेंट(डंडा) के वो लकड़ी को नही काट सकता। जब सारे जतन करने के बाद भी शिक्षक नही हारा और प्रेरणा ऐप डाऊनलोड नही किया तो शिक्षक के खिलाफ शिक्षक को ही हथियार बनाने की योजना बनाई गई,सबको समझ आ गया कि शिक्षक से निपटना है तो शिक्षक को आगे कर दो यही ARP चयन के माध्य्म से किया जा रहा है।*
        *आप खुद सोचिये ये कौन सी योग्यता हुई कि ARP वही हो सकता है जो प्रेरणा ऐप डाऊनलोड करेगा। अगर शिक्षा व्यस्था के लिए इनका चयन हो रहा है तो बीच मे प्रेरणा ऐप कहाँ से आ गया।*
       *आज भी शिक्षक को हराने के लिए विभीषण की खोज की तैयारी की जा रही है जो अपने पद के लिए अपने लोगो का भविष्य दांव पर लगा सके।*
   *अब हमें यह तय करना है कि हमे विभीषण बनना है या नही ? साथ ही यह भी तय करना है कि हमे अपने शिक्षक समाज मे रहकर अपने मान सम्मान की रक्षा करनी है या झूठी शान के पद को लेकर अपने साथियों के मान सम्मान की आहुति देनी है ?*
    *अब समय आ गया है कि शिक्षक अपनी एकता दिखाते हुए ARP चयन का तब तक बहिष्कार करें जब तक कि प्रेरणा ऐप की बाध्यता समाप्त नही कर दी जाती । ये समय बहुत मुश्किल का है और अपने स्वाभिमान की सुरक्षा का है। अगर हम शिक्षक एकजुट रहे तो भविष्य बच जाएगा पर अगर स्वार्थी बने तो अंजाम बहुत भयानक होगा।*

*विजय कुमार उपाध्याय*
        जिलामन्त्री
प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच