Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 भर्ती लखनऊ हाईकोर्ट अपडेट, टीम हिमाशु राघव

जय बाला जी सरकार🚩

लखनऊ हाईकोर्ट अपडेट
28nov2019time 3-18p.m.

  सीनियर अधिवक्ता उपेन्द्रनाथ मिश्रजी ने अपना सब्बमिशन कान्टीन्यू किया●●●●


ट्रेनी टीचर की स०अ०बनने की क्वालीफिकेशन 6माह ब्रिजकोर्स के बाद पूरी होगी।


बीटीसी की मेरिट10%जबकि बी एड पर मौन ??है सरकार

दिज थिग्स आर डिसाईड बाई 25jul2017 मि०मिश्र

माई लार्ड थोडा सा समय लूगां इन सभी तथ्यों का इनक्रिजिग पासिंगमार्क से डायरेक्ट सम्बन्ध है जिसको मैं प्रूब कर दुगां।

परीक्षा विज्ञापन पहले संसोधन बाद मे सरकार ने किया ।

शिक्षामित्र के ऊपर सुप्रीम कोर्ट आदेश लेकिन आउटसाईडर के कारण इनके साथ राग ट्रीट हो रहा है।

★डा०एल पी मिश्र जी ने रामशरण मौर्य v/s सरकार मे कहा कि कुछ आवटसाईडर को अलाऊ करने के लिये सुप्रीम कोर्ट आदेशानुसार लास्ट भर्ती होने के बावजूद इन्हे बाहर करने के लिये पासिंगमार्क बढा दिया गया है।

◆◆सिंगल बेच जज ने इन सभी कमीयों को पकडा और इसके बाद 49/45%दिया।

★शिक्षामित्र बीटीसी+टेट+40/45%पर पास कंडीडेट है जो स०अ०के लिये इलजबल है।

बी०एड० याचिका में खुद इन्होंने संख्या 3लाख से एबस बताया है।

बीएड के ब्रिजकोर्स का कहीं जिक्र नहीं हे।

पंकजजयसवाल साहब ने कहा आपने कहा था मि०मिश्र अपना सब्बमिशन आज पूरा कर देगें, मिश्र जी ने कहा कि मैनें अपना बेस्ट दिया है लेकिन जल्द पूरा हो जायेगा।

To be continue●●●

कोर्ट ने अगली डेट सोमवार या मंगलवार लगा दिया है।

आज टीम की ओर से रोहित शुक्ल,श्यामचतुर्वेदी के साथ राजकुमार मिश्र कोर्ट रुम में रहे।

सब सुख लहै तुम्हारी शरना
तुम रक्षक काहु को डरना

©टीमहिमाशु राघव

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts