फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र से नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : 68500 शिक्षक भर्ती में टीईटी के फर्जी अभिलेखों से नौकरी करने वाले शिक्षक के अभिलेख फर्जी पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बर्खास्त कर दिया।


वर्ष 2018 में 68500 शिक्षक भर्ती में थाना कमालगंज क्षेत्र के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी इमरान पुत्र क्यामुद्दीन की नियुक्ति सहायक अध्यापक पद पर ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय वासुडाणा में सहायक अध्यापक पद पर हुई थी। इस दौरान शिक्षा विभाग के अफसरों को शिकायत मिली कि काउंसिलिग के दौरान इमरान ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के फर्जी अभिलेख लगाए हैं। 23 नवंबर को पूर्व बीएसए ने इमरान को नोटिस भेजकर कहा कि शिक्षक भर्ती के आवेदन के समय उन्होंने टीईटी परीक्षा के जो अभिलेख प्रस्तुत किए गए। उनके अंकों में भिन्नता पाई गई है। 27 नवंबर को इमरान ने सारे अभिलेख लगाते हुए बीएसए को स्पष्टीकरण दिया, लेकिन सत्यापन में उनके टीईटी प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रमेशचंद्र जौहर ने बताया कि सहायक अध्यापक इमरान के टीईटी अभिलेख सत्यापन में फर्जी निकले। इस वजह से उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है।