एलटी ग्रेड शिक्षक के 3287 पदों पर भर्ती को लेकर असमंजस
हिंदी, सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों के भविष्य पर संकट
प्रयागराज। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 24 दिसंबर को पूरा हो जाएगा और इसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) चयनितों की नियुक्ति की संस्तुति शासन को भेज देगा लेकिन, दो सबसे प्रमुख विषयों हिंदी और सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट अब तक फंसा हुआ है।
प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में 15 विषयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10768 पदों पर भर्ती होनी है। आयोग इनमें से 13 विषयों अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, उर्दू, जीव विज्ञान, संस्कृत, कला, संगीत, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, कृषि का अंतिम चयन परिणाम जारी कर चुका है। 24 दिसंबर को इन विषयों में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की सत्यापन प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। वहीं, हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय में शिक्षकों के 3287 पदों पर भर्ती फंसी हुई है।
पेपर लीक मामले में हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट अटका हुआ है। हिंदी में 1433 और सामाजिक विज्ञान में 1854 पद हैं। रिजल्ट जारी किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। पिछले दिनों बेमियादी अनशन करने का निर्णय लिया गया था लेकिन धारा 144 लागू होने के कारण अभ्यर्थी अनशन शुरू नहीं कर सके। अभ्यर्थियों ने इस मसले पर आयोग के अध्यक्ष से भी मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने भी कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया।
13 विषयों के चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनकी नियुक्ति का रास्ता तो साफ हो जाएगा लेकिन हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। एलटी समर्थक मोर्चा के प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय का कहना है कि साथ परीक्षा देने के बावजूद हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय के चयनित अभ्यर्थी अपने साथियों से जूनियर हो जाएंगे। आयोग ने अब तक रिजल्ट भी जारी नहीं किया है। अनिल का आरोप है कि आयोग अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है।
प्रयागराज। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 24 दिसंबर को पूरा हो जाएगा और इसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) चयनितों की नियुक्ति की संस्तुति शासन को भेज देगा लेकिन, दो सबसे प्रमुख विषयों हिंदी और सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट अब तक फंसा हुआ है।
प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में 15 विषयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10768 पदों पर भर्ती होनी है। आयोग इनमें से 13 विषयों अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, उर्दू, जीव विज्ञान, संस्कृत, कला, संगीत, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, कृषि का अंतिम चयन परिणाम जारी कर चुका है। 24 दिसंबर को इन विषयों में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की सत्यापन प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। वहीं, हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय में शिक्षकों के 3287 पदों पर भर्ती फंसी हुई है।
पेपर लीक मामले में हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट अटका हुआ है। हिंदी में 1433 और सामाजिक विज्ञान में 1854 पद हैं। रिजल्ट जारी किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। पिछले दिनों बेमियादी अनशन करने का निर्णय लिया गया था लेकिन धारा 144 लागू होने के कारण अभ्यर्थी अनशन शुरू नहीं कर सके। अभ्यर्थियों ने इस मसले पर आयोग के अध्यक्ष से भी मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने भी कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया।
13 विषयों के चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनकी नियुक्ति का रास्ता तो साफ हो जाएगा लेकिन हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। एलटी समर्थक मोर्चा के प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय का कहना है कि साथ परीक्षा देने के बावजूद हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय के चयनित अभ्यर्थी अपने साथियों से जूनियर हो जाएंगे। आयोग ने अब तक रिजल्ट भी जारी नहीं किया है। अनिल का आरोप है कि आयोग अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है।
0 Comments