UPTET 2019: यूपीटीईटी 2019 के लिए चार महीने तक चली तैयारियों पर अचानक
ब्रेक लग गया। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ने के कारण परीक्षा से
ठीक दो दिन पहले सरकार ने टीईटी टालने का निर्णय लिया है। हालांकि, परीक्षा
नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली थी।
शुक्रवार दिन में सभी जिलों को पेपर और ओएमआर शीट भी भेज दिए गए थे। जो फिलहाल कोषागार के डबल लॉक में रखे गए हैं। केंद्र व्यवस्थापकों को अभ्यर्थियों के स्कैन किए हुए फोटोयुक्त उपस्थिति पत्रक भी शुक्रवार को भेज दिए गए। लेकिन शाम को सरकार ने परीक्षा स्थगित कर दी। इससे आर्थिक नुकसान तो नहीं हुआ पर अभ्यर्थियों की तैयारी प्रभावित हुई है। पिछले ढाई महीने से जी-तोड़ मेहनत करके परीक्षा की तैयारी कर रहे 16 लाख से अधिक आवेदकों को झटका लगा है।
रविवार को सुबह 10 से 12:30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2:30 से पांच बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा प्रस्तावित थी। दोनों पालियों के लिए क्रमश: 1986 व 1063 केंद्र बनाए गए थे।
परीक्षा नियामक सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने पीटीआई भाषा को बताया कि इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 दिसंबर से ही डाउनलोड किए जा रहे थे लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था को देखते हुए कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं जिससे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की अगली तिथि की जानकारी जल्दी ही दी जाएगी।
शुक्रवार दिन में सभी जिलों को पेपर और ओएमआर शीट भी भेज दिए गए थे। जो फिलहाल कोषागार के डबल लॉक में रखे गए हैं। केंद्र व्यवस्थापकों को अभ्यर्थियों के स्कैन किए हुए फोटोयुक्त उपस्थिति पत्रक भी शुक्रवार को भेज दिए गए। लेकिन शाम को सरकार ने परीक्षा स्थगित कर दी। इससे आर्थिक नुकसान तो नहीं हुआ पर अभ्यर्थियों की तैयारी प्रभावित हुई है। पिछले ढाई महीने से जी-तोड़ मेहनत करके परीक्षा की तैयारी कर रहे 16 लाख से अधिक आवेदकों को झटका लगा है।
रविवार को सुबह 10 से 12:30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2:30 से पांच बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा प्रस्तावित थी। दोनों पालियों के लिए क्रमश: 1986 व 1063 केंद्र बनाए गए थे।
परीक्षा नियामक सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने पीटीआई भाषा को बताया कि इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 दिसंबर से ही डाउनलोड किए जा रहे थे लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था को देखते हुए कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं जिससे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की अगली तिथि की जानकारी जल्दी ही दी जाएगी।