आपत्तिकर्ताओं ने रिसीविंग न देने का लगाया आरोप

मंडलायुक्त और डीएम से की शिकायत
एमएलसी शिक्षक चुनाव
एनबीटी संवाददाता, लखनऊ : राजधानी में होने वाले एमएलसी शिक्षक चुनाव मामले में आपत्तियां दाखिल करने वाले शिक्षकों ने पंजीकरण केंद्रों से रिसीविंग न मिलने की शिकायत की है। शिक्षकों ने मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम व डीएम अभिषेक प्रकाश को शिकायती पत्र भेजकर जांच करवाने की मांग की है।

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ आरपी मिश्र ने दोनों अधिकारियों को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि पंजीकरण केंद्रों पर आपत्तियां दाखिल करने पर उन्हें अधिकारियों ने रिसीविंग नहीं दी है। उन्होंने फार्म-7 जमा तो कर लिया, लेकिन करीब पांच सौ से अधिक फार्म की रिसीविंग नहीं दी है। उन्होंने कर्मचारियों पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। मंडलायुक्त ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

UPTET news