Advertisement

UP TET 2020: 8 जनवरी को होगी यूपी टेट की परीक्षा, इस वजह से हुई थी स्थगित

लखनऊ, एबीपी गंगा। शिक्षक बनने के लिए बेहद जरूरी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2020 अब 8 जनवरी को आयोजित होगी। अपर मुख्य सचिव, प्राथमिक शिक्षा रेणुका कुमार ने बताया कि 8 जनवरी को टीईटी परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग दोनों की सहमति मिल गई है।
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा वाले दिन सभी डिग्री कॉलेजों में अवकाश भी घोषित कर दिया गया है। 8 जनवरी को परीक्षाओं के देखते हुए शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है।


गौरतलब है कि पहले ये परीक्षा 22 दिसंबर को होनी थी, लेकिन लेकिन नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट बंद होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इंटरनेट ना चलने की वजह से ज्यादातर अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाए थे। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों को शामिल होना था। परीक्षा कराने वाली संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने 22 दिसम्बर को होने वाली परीक्षा स्थगित होने की पुष्टि की है। तारीख का ऐलान होने के बाद करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।


बतादें कि टीईटी टेस्ट शिक्षक भर्ती के लिए जरूरी परीक्षा होती है। इसे पास किये बिना शिक्षक का चयन नहीं होता है। प्राधिकारी ने इस बार के परीक्षा के लिए 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया था। इनमे दस लाख तिरासी हज़ार प्राइमरी स्तर के और पांच लाख तिहत्तर हजार उच्च प्राथमिक स्तर के थे।

UPTET news