सूबे के बेसिक स्कूलों में 69000 न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की खंडपीठ के सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में राज्य सरकार समक्ष इन अपीलों पर फाइनल सुनवाई जारी है।
18 फरवरी की डेली लिस्ट आ चुकी है। 18 को 69000 शिक्षक भर्ती केस कोर्ट नम्बर-1 में डेली लिस्ट में 7वें नम्बर पर लिस्टेड हुआ है। जिसकी सुनवाई अपने निर्धारित समय 12:30 बजे से होने की पूर्ण संभावना है।
0 Comments