इन जिलों में 'यूपी खादी बोर्ड' और इन जिलों 'यूपिका' सप्लाई करेगा बेसिक स्कूलों में खादी ड्रेस, यह ड्रेस केवल जिलों के 1-1 विकास खण्डों में ही वितरित होगी

उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड को पायलट पोजेक्ट के रूप में प्रदेश के 08 जनपदों यथा लखनऊ, सीतापुर, शामली, एटा, कानपुर, मुरादाबाद, अम्बेडकरनगर, एवं वाराणसी के एक-एक विकास खण्डों तथा प्रदेश के
हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग को भी जनपद अयोध्या, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर, मऊ, आजमगढ, वाराणसी, मेरठ एवं गौतमवबुद्ध नगर के 1-1 विकास खण्डों के सभी विद्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यूनीफार्म की आपूर्ति की अनुमति प्रदान की गयी है