टीईटी पास अभ्यर्थियों ने पीएम से लगाई गुहार

प्रयागराज। टीईटी पास मोअल्लिम-रहबर-ए उर्दू एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को पत्र भेजकर उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है। ज्ञापन देने वालों का कहना है कि कोर्ट के निर्णय के बाद भी उर्दू शिक्षकों को नियुक्ति नहीं दी गई।

  • इलाहाबाद हाईकोर्ट में 69000 शिक्षक भर्ती मामले की आज होगी सुनवाई
  • 69000 शिक्षक भर्ती: महिला अभ्यर्थी ने अपने मन से तय किए अंक, याचिका खारिज, OMR मिली सादा
  • 69000 शिक्षक भर्ती में प्राप्तांक-पूर्णांक की गलती के संशोधन की मांग
  • 69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए केवल आवेदन की तारीख बढ़ी, अन्य प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं
  • शिक्षक भर्ती में 1.35 लाख अभ्यर्थियों ने भरा ऑनलाइन आवेदन
  • शासनादेश संख्या - 391/68-5-2020 दिनाँक 26.05.2020 द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28.05.2020 रात्रि 12 बजे तक बढ़ा दी गयी है.
  • 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती कर दी गई जबकि उसी आदेश पर 4000 उर्दू सहायक अध्यापकों को नियुक्ति नहीं हो सकी। ज्ञापन देने वालों में कनीज अफरोज, कमरुल हसन, नाजिश, तस्नीम फातमा, तहसीन. साजिदा, निशात फातिमा शामिल हैं।