परिषदीय विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति
के लिए घोषित परिणाम को चुनौती देनेवा ली याचिकाओं पर हाईकोर्ट मेंबु धवार को बहस पूरी नहीं हो सकी।पूरे मामले की बहस वीडियो कांफ्रेंसिंगके जरिए की जा रही है।
याचिकाओं कीअ धिक संख्या देखते हुए बकीलों कोब हस के लिए बेब लिंक पर अलग-2 स्लॉट दिए गए हैं।याचिकाओं में घोषित परिणाम रदृद कर गलत सवालों को हटाने और उनके अंक फिर से अभ्यर्थियों को देने के बाद परिणाम जारी करने की मांग की गई है।याचिकाओं की सुनवाई 28 मई को भी होगी।
69000 शिक्षक भर्ती में अंक का लाभ चिह्नितों को ही
69000 शिक्षक भर्ती की कटऑफ का अनुमान लगाना बहुत ही दुविधापूर्ण और मुश्किल कार्य
Sitapur: ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने पर उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को भेजा पत्र
Jaunpur: शिक्षकों द्वारा कोरोना राहत कार्य में लगी ड्यूटी को न करने पर रोका गया वेतन
क्वारेंटीन सेंटरों पर शिक्षकों पर की ड्यूटी के संबंध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच का एक प्रयास
परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक - शिक्षिकाओं के अंतर जनपदीय स्थानान्तरण किये जाने व स्थानान्तरित जनपद में भी वरिष्ठता का निर्धारण प्रथम नियुक्ति तिथि से ही किये जाने हेतु मा . बेसिक शिक्षा मन्त्री को पत्र प्रेषित कर किया गया अनुरोध
अंशू सिंह व 29 अन्य सहित आधा दर्ज याचिकाओं की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया कर रहे हैं। बुधवार को अधिवक्ता विभू राय, वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा, प्रदेश सरकार की ओर से अपर महाधिवकता एमसी चतुर्वेदी आदि वकीलों ने अपने तर्क रखे। याची की तरफ से कहा गया कि ऐसे ही एक मामले में कोर्ट ने सरकार से जानकारी मांगी है। अधिवक्ताओं की ओर से कई न्यायिक निर्णयों को भी पेश किया गया।
के लिए घोषित परिणाम को चुनौती देनेवा ली याचिकाओं पर हाईकोर्ट मेंबु धवार को बहस पूरी नहीं हो सकी।पूरे मामले की बहस वीडियो कांफ्रेंसिंगके जरिए की जा रही है।
याचिकाओं कीअ धिक संख्या देखते हुए बकीलों कोब हस के लिए बेब लिंक पर अलग-2 स्लॉट दिए गए हैं।याचिकाओं में घोषित परिणाम रदृद कर गलत सवालों को हटाने और उनके अंक फिर से अभ्यर्थियों को देने के बाद परिणाम जारी करने की मांग की गई है।याचिकाओं की सुनवाई 28 मई को भी होगी।
अंशू सिंह व 29 अन्य सहित आधा दर्ज याचिकाओं की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया कर रहे हैं। बुधवार को अधिवक्ता विभू राय, वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा, प्रदेश सरकार की ओर से अपर महाधिवकता एमसी चतुर्वेदी आदि वकीलों ने अपने तर्क रखे। याची की तरफ से कहा गया कि ऐसे ही एक मामले में कोर्ट ने सरकार से जानकारी मांगी है। अधिवक्ताओं की ओर से कई न्यायिक निर्णयों को भी पेश किया गया।
0 Comments