प्रयागराज। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ)-2019 की प्रारंभिक परीक्षा में सफल 4591 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन भरने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर किए गए हैं ।
आयोग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि अभ्यर्थी 12 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें। सभी प्रमाण पत्र संलग्न करके 23 नवंबर तक आवेदन की हार्ड कॉपी आयोग को उपलब्ध करा दें।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बुधवार को जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के होम पेज जाकर ब्लाक एजूकेशन ऑफिसर मेन एक्जाम -2019 क्लिक करके सूचना पा सकते हैं। आयोग की ओर से कहा गया है कि मुख्य परीक्षा के लिए प्रयागराज, लखनऊ के साथ गाजियाबाद केंद्र का चुनाव कर सकते हैं। आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा छह दिसंबर 2020 को प्रस्तावित है।
0 Comments