Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राजकीय इंटर कालेजों में 1473 प्रवक्ता पदों की भर्ती शुरू, जारी हुआ संक्षिप्त विज्ञापन, देखें भर्ती की समय सारिणी

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्रतियोगियों को नए साल का तोहफा दिया है। आयोग ने सबसे बड़ी प्रवक्ता पद की भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है। विस्तृत विज्ञापन व ऑनलाइन आवेदन पत्र मंगलवार को आयोग की वेबसाइट पर जारी होगा। प्रदेश के राजकीय इंटरमीडिएट कालेजों में अलग-अलग विषयों में प्रवक्ता के 1473 पदों की भर्ती निकली है।



यूपीपीएससी की ओर से कहा गया है कि प्रवक्ता पुरुष व महिला शाखा राजकीय इंटरमीडिएट कालेज परीक्षा-2020 का आनलाइन विज्ञापन आयोग की वेबसाइट में जारी किया गया है। पुरुष शाखा में 991 व महिला शाखा में 482 पदों की भर्ती निकली है। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर को शुरू होगी। वेबसाइट पर जारी विज्ञापन में आवेदन के संबंध में समस्त जानकारी जारी की गई है। इसके तहत भर्ती के लिए आवेदकों की आयु सीमा एक जुलाई 2020 को 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक आयु न हो। यानी अभ्यर्थी का जन्म दो जुलाई, 1980 के पूर्व तथा एक जुलाई, 1999 के बाद नहीं होना चाहिए।


भर्ती की समय सारिणी

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 22 दिसंबर
आनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तारीख- 18 जनवरी 2021
आवेदन सबमिट करने की अंतिम तारीख- 22 जनवरी 2021

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts