परिषदीय विद्यालयों के 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों ने सोमवार को निशातगंज स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एबं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी ) कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रोड जाम कर दी। प्रदर्शकारी सुबह से शाम तक डटे रहे।
शाम को एक साथ निकलकर निशातगंज पुल पर जाम लगाने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। इसमें कई अभ्यर्थियों को चोटें भी आईं। वहीं, प्रदर्शन के दौरान एक युवती की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाम में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्रदर्शनकारियों में जम्मू- कश्मीर से बीएड की डिग्री प्राप्त करने वाले और ज्यादा प्रातांक भरने वाले अभ्यर्थी शामिल हैं।
0 Comments