CTET पास अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, अब PRT-TGT भर्ती के लिए कर सकेंगे आवेदन

 चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने राज्य में शिक्षकों के चयन के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) के बराबर मानने का फैसला किया है. इस फैसले की अधिसूचना स्कूल एजूकेशन विभाग ने हरियाणा सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी के पत्र के जरिये दी है. 

सरकार के इस फैसले से स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों (PRT) और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (TGT) की भर्ती में अब CTET में पास वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे.  

हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर सिंह द्वारा जारी बुधवार को जारी आदेश के मुताबिक सरकार ने फैसला किया है कि CTET प्रमाण पत्र को राज्य में PRT और TGT की भर्ती उद्देश्यों के लिए HTET के बराबर माना जाएगा. 

सरकार के इस फैसले से पास पात्रता वालों की संख्या बढ़ेगी. अब भर्ती में वे आवेदक भी शामिल होंगे, जिन्होंने CTET पास किया हुआ है.

2012 में PRT की 9870 पदों पर भर्ती निकली थी. 2013 में HTET पास करने वालों ने कोर्ट में केस करके उन्हें शामिल करने की बात रखी थी. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर सरकार ने उन्हें भर्ती में शामिल कर लिया.

जब सरकार ने 9870 का परिणाम घोषित किया तो 2012 वाले कोर्ट में इस वजह से चले गए कि 2013 वालों की वजह से उनका चयन नहीं हो पाया. मामला बढ़ने पर सरकार ने पहले तो ज्वाइनिंग  रोक दी, फिर लो-मेरिट का नाम देते हुए 2013 वालों को रोककर उन लोगों को ज्वाइन करवा दिया, जो कोर्ट से जीत गए थे.

इससे पहले शिक्षा विभाग ने HTET पास करने वालों का प्रमाण पत्र लाइफ टाइम के लिए मान्य कर दिया था.