तीसरी शिक्षक भर्ती में शिक्षामित्रों को भारांक व आयु में छूट मिलना तय, पढ़े सूचना
बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी के मुताबिक दोनों भर्तियों के बाद रिक्त 17000 पदों पर तीसरी नई शिक्षक भर्ती कराने का निर्णय लिया गया है, उसमें सभी अभ्यर्थी दावेदार बन सकेंगे।
भर्ती का नया विज्ञापन जल्द निकाला जाएगा। ज्ञात हो कि शीर्ष कोर्ट आदेश दे चुका है कि शिक्षामित्रों को भर्ती में शामिल करने का एक अवसर और दिया जाए। ऐसे में तीसरी शिक्षक भर्ती में भी शिक्षामित्रों को भारांक व आयु सीमा में छूट मिलना तय हैं।