UPTET Paper Leaked: एक महीने बाद दोबारा होगी परीक्षा, अभ्यर्थियों को नहीं देनी होगी कोई फीस

 UPTET Paper Leaked: एक महीने बाद दोबारा होगी परीक्षा, अभ्यर्थियों को नहीं देनी होगी कोई फीस


यूपी टीईटी का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। एक महीने बाद यह परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। बताया गया कि अभ्यर्थियों को कोई फीस नहीं देनी होगी।




बता दें कि आज जिले के विभिन्न केंद्रों पर टीईटी की परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर शुरू होने से पहले मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर इसका पेपर वायरल हो गया। मामले की जानकारी लगते ही रविवार सुबह परीक्षा को रद्द कर दिया गया इससे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एसटीएफ मामले की जांच में जुटी है।

यूपी टीईटी में कुल अभ्यर्थी 45 हजार , प्रथम पाली में 24,915 व द्वितीय पाली में 20,173 अभ्यर्थी सम्मिलित होने पहुंचे थे।

मेरठ जिले में 54 केंद्रों पर पहली पाली में 24, 915 अभ्यर्थी थे,  जबकि दूसरी पाली में 20,173 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। पहली पाली 10 से 12:30 होनी थी, जबकि दूसरी 2:30 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होनी थी।

वहीं, अचानक परीक्षा रद्द होने केे बाद परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों कााा सामना करना पड़ा है।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि परीक्षा 1 माह के भीतर उन्हें आयोजित की जाएगी मामले में तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है