UPTET NEWS: जाड़े की रात ऐसे गुजारनी पड़ी हो और सुबह पता चले कि परीक्षा ही रद्द हो गयी, तो आप पर क्या बीतेगी, शोसल मिडिया पर छात्रो की नाराजगी
लखनऊ में बेरोजगार युवाओं का रात्रि विश्राम!
कभी सोचिएगा कि आपको जाड़े की रात ऐसे गुजारनी पड़ी हो और सुबह पता चले कि परीक्षा ही रद्द हो गयी। UP TET का पेपर हुआ लीक, परीक्षा रद्द। एक महीने बाद दोबारा होगी परीक्षा। मथुरा गाजियाबाद बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ था पेपर। STF जांच में जुटी।
0 Comments