केन्द्रीय कर्मचारियों को लेकर गणतंत्र दिवस (Independent Day) से पहले नए तोहफ़ा मिल सकता है। कर्मचारियों के सैलरी में दोगुना इज़ाफ़ा हो सकता है। क्योंकि AICPI (All-India CPI-IW) इंडेक्स के नवंबर के आंकड़ें जारी कर दी गई है, जिसके तहत इंडेक्स 125.7 पर आ चुका है। यानी कि जनवरी 2022 के लिए महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में 2 फीसद का इजाफा होगा।अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों के महंगाई भत्ता 33 प्रतिशत (DA Hike 33%) हो जाएगा। साथ ही फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को लेकर भी फैसला आ सकता है, क्योंकि इसकी मांग भी तीन से की जा रही है। बता दें कि अभी कर्मचारियों का डीए 31 प्रतिशत के हिसाब से दिया जा रहा हैं।
AICPI इंडेक्स के नवंबर के आंकड़ें जारी हो चुके हैं और दिसंबर के जारी होने वाले हैं। नवंबर के आंकड़ों के हिसाब से अंदाजा लगाया जाए तो इंडेक्स 127 के आसपास रह सकता है। अगर ऐसा होता है तो महंगाई भत्ते में 2 फीसद का इजाफा होना तय है। यह आंकड़ा जनवरी के आखिरी में जारी किया जा सकता है। वहीं एक्सपर्ट्स के मुताबिक, AICPI के मौजूदा आंकड़ों से साफ है कि DA में 2% का इजाफा होगा।फिटमेंट फैक्टर की मांग को लेकर केंद्र की ओर से इस बार कोई फैसला आने का अनुमान है। केंद्रीय कर्मचारियों की ओर से लगातार मांग की जा रही है कि उन्हें 3.68 फिटमेंट फैक्टर दिया जाए, जबकि केंद्र की ओर से अभी उन्हें 2.57 दिया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो 26 जनवरी 2022 से पहले कर्मचारी संगठन इस मामले में सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद संभावना बन रही है कि न्यूनतम सैलरी में बड़ा इज़ाफ़ा किया जा सकता है और कर्मचारिओं को नए साल के पहले महीने पर ही तोहफा मिल सकता है।अगर सरकार द्वारा फिटमेंट फैक्टर को कर्मचारियों की मांग के हिसाब से बढ़ाया जाता है तो इनकी सैलरी में बड़ा इजाफा होने का अनुमान है। यानी कि बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए होगी। इसी तरह 3.68 पर सैलरी 26000X3.68= 95,680 रुपए होगी। यानी कि ऐसे ही कैलकुलेशन अधिक सैलरी पाने वालों पर किया जाए तो उन्हें और भी फायदा मिलेगा औ सैलरी दोगुनी हो जाएंगी।
अगर किसी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, जिसको 33 फीसद का डीए दिया जाएगा। यानी डीए 5940 रुपए होगा, जिसमें 360 रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी हो रही है। इसी के साथ ही 27 फीसदी HRA - 5400 रुपए, यात्रा भत्ता (TA)- 1350 रुपए व TA पर DA- 446 रुपए होगा। यानी की महीने की सैलरी लगभग 31,136 रुपए हो जाएगी। बता दें कि 2 फीसद डीए बढ़ने पर TA भी बढ़ेगा।
0 Comments