यूपी की पांचवें व छठे वेतनमान में कार्यरत सहकारी गन्ना व चीनी मिल समितियों में कार्यरत कार्मिकों को अन्य गन्ना समितियों की तरह बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ प्रदान किया गया है।यह जानकारी प्रदेश की सहकारी गन्ना समितियों के निबंधक संजय आर.भूसरेड्डी ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सहकारी गन्ना समितियों में उच्चीकृत वेतनमान स्वीकृत किए जाने और उच्चीकृत वेतनमान में कार्यरत कार्मिकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के बाद पांचवें व छठे वेतनमान की समितियों में कार्यरत कार्मिकों को भी महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई किस्त की स्वीकृति प्रदान की गई है।
निबंधक ने बताया कि सहकारी गन्ना समितियों के कार्मिकों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते की किस्त का लाभ दिए जाने से पूर्व अन्य गन्ना समितियों की तरह पांचवें और छठे वेतनमान वाली समितियों की वित्तीय स्थिति का आंकलन भी नियमानुसार करने के बाद और समिति के आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए बढ़े हुए महंगाई भत्ते के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है। अभी हाल ही में प्रदेश की सक्षम पाई गई गन्ना समितियों में लागू छठे वेतनमान को उच्चीकृत कर सातवां वेतनमान भी दिया गया है।