लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग में लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे प्रशिक्षितों (97 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़े) ने विधानभवन घेराव का प्रयास किया। अलग-अलग जिलों से आए प्रशिक्षितों ने शहर के अलग-अलग मार्गो से प्रवेश किया। बड़ी संख्या में प्रशिक्षित विधानभवन की ओर प्रवेश कर ही रहे थे कि पुलिस ने उन्हें लारेटो चौराहे पर रोक लिया।
- शिक्षामित्रों की व्यथा : 2017 से 2021 तक सिस्टम और सरकारों ने जो गम दिया उस पर एक नजर
- प्रदेश के सभी 1,50,000 शिक्षामित्रो का स्थायी समाधान की मांग को लेकर दिनांक 3/01/2022 से इको गार्डन लखनऊ में धरना प्रदर्शन
- शिक्षामित्रों की व्यथा😓😓😓😓😪 मौत पर भी सभी मुस्कुराने लगे... ✍️🎤 आकाश महेशपुरी
- आज केवल यह दिखाना चाहते हो कि हम हमदर्द हैं और शिक्षामित्र धरना करेगा तो उसे कुछ मिल जाएगा।। शिक्षामित्रों को धरने से कुछ मिलने वाला नहीं
- कल आने वाली है 69000 कि अगली सूची।। अभ्यर्थियों ने कहा अगर 27% और 21% आरक्षण पूर्ण नहीं हुआ तो करेंगे आत्मदाह
- आरक्षण का खेला जिसने रेजिडेंट डॉक्टर्स को पेला : क्या CTET में OBCs को central में आरक्षण मिलता है states में तो है लेकिन क्या central में है ?
- शिक्षक प्रदेश सरकार का स्वच्छ और अच्छा चेहरा है, इसपर मुस्कान रहनी चाहिए। प्रोमोशन और ट्रांसफर जैसे मुद्दों को खींचना समझ से परे है
- अपने पांच साल के कार्यालय म़े उ0प्र0 सरकार ने प्रत्येक सरकारी विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों को सैकड़ों सौगातें दीं
आक्रोशित प्रशिक्षित युवा अपनी मांगों को लेकर चौराहे पर ही बैठ गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। डीएलएड प्रशिक्षितों का नेतृत्व कर रहे अभिषक तिवारी और भानु प्रताप शुक्ल का कहना है कि सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में हलफनामा देकर स्वीकार किया कि बेसिक में 51,112 पद रिक्त हैं तथा 68,500 शिक्षक भर्ती में करीब 17,000 पद रिक्त पद हैं। इन सभी पदों को जोड़ लिया जाए तो करीब 90 हजार से एक लाख पद खाली हैं। प्रदर्शन पर डटे अभ्यर्थियों को मनाने में पुलिस को छह घंटे लग गए। शाम करीब चार बजे बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी से मुलाकात कराए जाने के आश्वासन पर प्रशिक्षितों ने प्रदर्शन समाप्त किया और ईको गार्डन चले गए। प्रशिक्षितों का कहना था कि शासन-प्रशासन की ओर से शाम को पुलिस टीम पांच प्रशिक्षितों को लेकर मंत्री से उनके विधानसभा क्षेत्र इटवा में मुलाकात के लिए रवाना हुई। उम्मीद है कि वार्ता सफल होगी।
लारेटो चौराहे पर भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे 97 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को हटाती पुलिस ’ रंगनाथ तिवारी
मची भगदड़, पुलिस ने संभाली स्थिति
एक ओर जहां बड़ी संख्या में प्रशिक्षित शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं प्रशिक्षितों की एक बड़ी संख्या भी दूसरे छोर से आ गई। इस दौरान वीआइपी चौराहे के आसपास भगदड़ की स्थिति उपज गई। मगर पुलिस की सूझबूझ से माहौल शांतिपूर्वक बना रहा।
0 تعليقات