Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 2021: क्या फिर से स्थगित होगी यूपीटीईटी परीक्षा? देखें पूरी जानकारी

UPTET 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, (UPTET 2021) एक बार फिर मुश्किलों में पड़ती हुई नजर आ रही है. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिससे तीसरी लहर आने की संभावना काफी प्रबल हो गई है. जिसके बाद अब उम्मीदवारों को डर सता रहा है कि कहीं 23 जनवरी को प्रस्तावित UPTET 2021 परीक्षा एक बार फिर स्थगित ना हो जाए. गौरतलब है कि यूपी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश के 10वीं तक के सरकारी व निजी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है.

इसके अलावा सरकार ने रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया है. ऐसे में अगर यूपी सरकार व परीक्षा नियामक प्राधिकारी 23 जनवरी को 21 लाख से भी अधिक युवाओं के लिए परीक्षा आयोजित कराते हैं, तो यह एक बड़ी चुनौती साबित होगी.

इससे पहले UPTET 2021 का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया जाना था. जो कि पेपर लीक होने के कारण स्थगित कर दी गई थी. जिसके बाद 22 दिसंबर को परीक्षा की नई डेट घोषित की गई थी. जिसके लिए एडमिट कार्ड नए सिरे से जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को नए एडमिट कार्ड (UPTET Admit Card) डाउनलोड करने होंगे. पुराने प्रवेश पत्र से उन्हें परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा कुछ जिलों में परीक्षा केंद्र भी बदले जा रहे हैं. बता दें कि यूपीटीईटी 2021 का एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2022 को जारी किया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates